दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा हुसैनीवाला बॉर्डर पर शहीदी दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्र भक्ति राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्यों का निष्ठाबद्ध निर्वहन है:- स्वामी विज्ञानानंद जी
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा हुसैनीवाला बॉर्डर पर शहीदी दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्र भक्ति राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्यों का निष्ठाबद्ध निर्वहन है:- स्वामी विज्ञानानंद जी
फिरोजपुर, 24-3-2025: शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को उनके शहीदी दिवस पर 23 मार्च को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान शाखा फिरोजपुर की ओर से शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी के समाधि स्थल हुसैनीवाला बॉर्डर पर विशेष देश भक्ति का कार्यकम का आयोजन किया गया। संस्थान के संस्थापक व संचालक श्री आशुतोष महाराज जी के परम शिष्य स्वामी विज्ञानानंद जी ने वहां पहुंचे सभी देश वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश के लिए बलिदान देने वाले सभी देश भक्तों को केवल उनके जन्म एवं बलिदान दिवस पर ही स्मरण न करते हुए हर रोज उनको श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए । जितना बड़ा उन्हों ने बलिदान हम सभी देश वासियों के लिए दिया है उसके के आगे हम सभी का सिर झुकता है। मुख्य प्रचारक ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वे आज भी जीवित होते तो शायद हम एक अलग भारत देख पाते। शहीद भगत सिंह की कट्टर राष्ट्रभक्ति और समाजवादी छवि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अंत तक दृढ़ रहना चुना और मातृभूमि के प्रति प्रेम और सेवा के धर्म की कसम खाई और मातृभूमि के प्रति इस प्रेम और सेवा का आधार राष्ट्र के प्रति गौरव था। साध्वी करमाली भारती जी ने अपने विचारों में बताया कि हम शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को उनके जन्मदिवस और बलिदान दिवस पर याद तो कर लेते हैं लेकिन उनके जैसा बनने के लिए तैयार नहीं है । आज का युवा थोड़ी सी परेशानी आने पर मानसिक तनाव को झेल नहीं पाता, और मानसिक शांति पाने के लिए गलत रास्ते को अपना लेता है। युवा गलत संगत में पड़कर नशे की दलदल में धंसता चला जा रहा है क्योंकि युवा हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है , अगर वह ही गलत रास्ते पर गया और कमजोर हो गया तो देश आगे कैसे बढ़ेगा। आज हमें जरूरत है युवा का सही मार्गदर्शन करने की ,सही मार्गदर्शन न मिलने की वजह से ही युवा पथ भ्रष्ट हो जाता है। युवावस्था में अथाह शक्ति होती है। अगर समय रहते उसका सही मार्गदर्शन न किया जाए तो वह पथभ्रष्ट हो जाती है। साध्वी जी ने बताया कि दिव्या ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक व संचालक आशुतोष महाराज जी का कहना है कि युवाओं को सही मार्गदर्शन करने से ही हमारा देश आगे बढ़ सकता है। संस्थान की ओर से बोध नामक कार्यक्रम चलाया गया है जिसमें युवाओं का मार्गदर्शन कर भटके हुए युवाओं को गलत रास्ते से सही रास्ते पर लाने का प्रयास किया जाता है। संस्थान के साथ बहुत से युवा शक्ति जुड़ी हुई है जो की निस्वार्थ समाज व देश की सेवा के लिए कार्य करते रहते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों जिनमें सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट लाल बिहारी सिंह, सहायक कमांडेंट प्रमोद कुमार नायक, एस एस घोष, विजय कुमार व चंद्र कांत ओर सरदार विक्रमजीत सिंह वाइस प्रधान sc मोर्चा ने स्वामी विज्ञानानंद जी व साध्वी करमाली भारती जी के साथ ज्योति प्रज्वलित कर किया। स्वामी जी ने संस्थान की ओर से शहीद भगत सिंह जी की समाधि स्थल पर पुष्पों के द्वारा श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान साध्वी दीपिका भारती, कृष्णा भारती व रमन भारती के द्वारा देशभक्ति की समधुर गीतों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। युवाओं द्वारा भांगड़ा व नाटक से प्रस्तुति भी पेश की गई