दास एंड ब्राऊन स्कूल में मनाया एटीएल कम्यूनिटी डे, सरकारी हाई स्कूल के विद्यार्थियो ने लिया हिस्सा
दास एंड ब्राऊन स्कूल में मनाया एटीएल कम्यूनिटी डे, सरकारी हाई स्कूल के विद्यार्थियो ने लिया हिस्सा
फिरोजपुर, 23 अप्रैल, 2022: दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में एटीएल कम्यूनिटी डे के उपलक्ष्य में सरकारी हाई स्कूल गांव झोक हरिहर के विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया। बच्चो ने स्कूल में नीति आयोग द्वारा स्थापित एटीएल लैब का निरीक्षण किया और उसमें होने वाले कार्यो की जानकारी हासिल की। प्रिंसिपल याचना चावला ने विद्यार्थियो का स्वागत किया और कहा कि यह कम्यूनिटी डे डा. भीम राव अंबेदकर के जन्मदिवस को समर्पित है।
एटीएल मैंटर उमेश बजाज ने सैल्फ लर्निंग के अलावा विभिन्न प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी और बच्चो ने मैंटर के नेतृत्व में अनेको प्रोजैक्टो पर काम भी किया। अटल टिंकरिंग लैब में बच्चो के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताए भी करवाई गई और विजेताओ को पुरस्कृत किया।
सरकारी स्कूल के आठवी, नौंवी तथा दसवी के बच्चो ने एटीएल लैब में होने वाली विभिन्न खोज के बारे में जानकर काफी चकित हुए। उन्होंने डीबीएस के भावी वैज्ञानिको द्वारा बनाए गए प्रोजैक्ट की भी जानकारी हासिल की। बच्चो को टीम वर्क के बारे में बताया गया कि टीम में रहकर काम करके बड़े प्रोजैक्ट बनाए जा सकते है। इस अवसर पर सरकारी अध्यापक अश्विनी शर्मा और राजबीर कौर भी उपस्थित थे।