Ferozepur News
दास एंड ब्राऊन स्कूल में बीएसएफ ने लगाई हथियारो को प्रदर्शनी, बच्चो को करवाया सीमा सुरक्षा में कार्यप्रणाली से अवैयर
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सीसुब की 136 बटालियन ने विद्यार्थियो को आधुनिक हथियारो से करवाया जागृत
दास एंड ब्राऊन स्कूल में बीएसएफ ने लगाई हथियारो को प्रदर्शनी, बच्चो को करवाया सीमा सुरक्षा में कार्यप्रणाली से अवैयर
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सीसुब की 136 बटालियन ने विद्यार्थियो को आधुनिक हथियारो से करवाया जागृत
फिरोजपुर, 15 अक्टूबर, 2022: सीमा सुरक्षा बल द्वारा दुश्मन देश से भारत की रक्षा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आधुनिक हथियारो के बारे में विद्यार्थियो को परिचित करवाने के उद्देश्य से दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कू ल में विशेष शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सीसुब की 136 बटालियन द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में कमांडैंट डा. एसके सोनिकर, बिरेन्द्र कुमार, डिप्टी कमांडैंट गुरप्रीत ङ्क्षसह, कंपनी कमांडर केपीएस राठोड़, इंस्पैक्टर गुरदीप सिंह विशेष रूप से पहुंचे। प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि कमांडैंट द्वारा प्रदर्शनी का आगाज किया गया।
बीएसएफ जवानो ने युद्ध सहित देश की सुरक्षा में इस्तेमाल किए जाने वाले आधुनिक हथियारो के बारे में विद्यार्थियो को जानकारी दी और बच्चो की शंकाओ का समाधान भी किया। बीएसएफ अधिकारी कर्निपाल ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लगाई गई इस प्रदर्शनी में बच्चो को यह विश्वास दिलवाना है कि देश की सीमाए सुरक्षित हाथो में है और उन्हें इस बात से परिचित करवाना है कि आखिर किन संसाधनो का इस्तेमाल करके सीमा सुरक्षा बल द्वारा देश की रक्षा में अहम योगदान अदा किया जा रहा है।
हथियारो को देखने के बाद विद्यार्थियो ने बीएसएफ के अधिकारियो और जवानो को सैल्यूट किया और कहा कि वाकई इन्हीं जवानो की बदौलत ही वह देश में आजादी की हवा में खुली सांस ले रहे है।