दास एंड ब्राऊन स्कूल में पंजाब स्टेट ओपन रैपिड चैस टूर्नामेंट का आयोजन, राज्य भर से आए 150 से ज्यादा प्रतिभागी
मुख्यातिथि अनिरूद्ध गुप्ता ने ज्योति प्रवज्जलित कर किया कार्यक्रम का आगाज, जल्द नैशनल लैवल टूर्नामैंट करवाने का किया वादा
दास एंड ब्राऊन स्कूल में पंजाब स्टेट ओपन रैपिड चैस टूर्नामेंट का आयोजन, राज्य भर से आए 150 से ज्यादा प्रतिभागी
-मुख्यातिथि अनिरूद्ध गुप्ता ने ज्योति प्रवज्जलित कर किया कार्यक्रम का आगाज, जल्द नैशनल लैवल टूर्नामैंट करवाने का किया वादा-
फिरोजपुर, 26 सितम्बर, 2020:
पंजाब चैस एसोसिएशन द्वारा दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में पंजाब स्टेट ओपन रैपिड चैस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। टूर्नामेंट में पूरे राज्य के विभिन्न जिलो से 150 से जयादा चैस प्रेमियो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ व स्पोर्टस एसोसिएशन फिरोजपुर के अध्यक्ष अनिरूद्ध गुप्ता ने किया। दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में आयोजित प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता से पूर्व दीप प्रवज्जलन की रस्म अदा की गई। सात राऊंड में हुए इस टूर्नामेंट में प्रतिभागी चैस क्लॉक और चैस बोर्ड अपने साथ लेकर आए और आयोजको द्वारा नियमो के बारे में सभी को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
एसोसिएशन के स्टेट सैक्रेटरी डा. जेएस चीमा ने कहा कि वह पिछले दो दशको से भी ज्यादा समय से यह टूर्नामेंट करवा रहे है, लेकिन जो आन्नद की अनुभूति उन्हें दास एंड ब्राऊन स्कूल में आकर मिली, ऐसा आन्नद इससे पहले कभी नही आया। स्कूल प्रबंधको की खुले दिल से तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वाकई यहां पर प्रतिभागियो व एसोसिएशन सदस्यो के लिए जो प्रबंध किए है, तारीफ-ए-काबिल है।
मुख्यातिथि अनिरूद्ध गुप्ता ने आयोजको व प्रतिभागियो का स्वागत करते हुए कहा कि वह वादा करते है कि जल्द ही सीमावर्ती जिले में चैस की राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता करवाई जाएगी और उस टूर्नामेंट में देश भर से चैस प्रेमी हिस्सा लेंगे। गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन करवाने से प्रतिभागियो में से ही विश्वानाथन आन्नद जैसे ग्रैंडमास्टर खिलाड़ी उत्पन्न होते है।
जिला प्रधान तजिन्द्र ङ्क्षसह, सैके्रेटरी पंकज शर्मा ने कहा कि चैस सदियो पुरानी खेल है और इसके माध्यम से मानव का सबसे ज्यादा बौद्धिक विकास होता है। इस अवसर पर प्रो. विक्रमजीत सिंह, आशीष भार्गव, डा. सैलिन, अनूप शर्मा, रूबल, राधे मोहन शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
डिप्टी हैड स्पोर्टस अजलप्रीत ने कहा कि दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल मेें शिक्षा के साथ-साथ खेलो को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिले में यह इकलौता स्कूल है, जहां पर स्पोर्टस की विश्व स्तरीय सुविधाए और अनुभवी कोच उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर तगमे जीतकर जिले का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पर आधुनिक शूटिंग रेंज व स्वीमिंग पूल की सुविधाए भी विद्यार्थियो को मिलेगी। दास एंड ब्राऊन स्कूल में विद्यार्थियो को आर्चरी, गोल्फ, क्रिकेट, वॉलीबाल, लॉन टैनिस, बॉस्केटबाल, हॉकी, रोलर स्केटिंग, एथलैटिक्स, ताइक्वांडो, टेबल टैनिस, बिलियर्डस, चैस, कैरम, कूह विलेज की कोचिंग दी जा रही है।