दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में गोल्फ क्लीनिक का आयोजन, अमेरिका से पहुंचे कोच
फिरोजपुर, 23.11.2018: अमेरिका के अंतराष्ट्रीय गोल्फ कोच जोहन वॉल्ज द्वारा दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में गोल्फ क्लीनिक का आयोजन किया गया। प्रिंसीपल ज्योतिका शफात ने बताया कि इस गोल्फ क्लीनिक में जोहन द्वारा बच्चों में गोल्फ के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कई तरह की अहम जानकारी दी। उन्होनें बताया कि दास एंड ब्राऊन स्कूल उत्तरी भारत का पहला ऐसा स्कूल है, जिसमें गोल्फ ड्राईविंग रेंज व गोल्फ कोर्स की व्यवस्था की गई है ताकि बच्चो की इस अंतराष्ट्रीय खेल में रूचि पैदा हो सके। गोल्फ कोच जोहन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी गोल्फ में अपनी योगयता साबित कर पाएंगे, उन्हें राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय गोल्फ चैम्पियनशिप में खेलने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को विश्व की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी व कॉलेजो में दाखिला लेते वक्त भी इसका लाभ होगा। उन्होनें कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल देखने को मिलेगा, जहां बच्चों की पढ़ाई व आत्म विश्वास के अलावा खेलो के विश्व स्तरीय संसाधन उपलब्ध करवाएं गए है।
वी.पी. एडमिन मनजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि पिछलें काफी समय से स्कूल में बच्चे गोल्फ खेल रहे है। ढिल्लो ने कहा कि जोहन हर सप्ताह विद्यार्थियों को कोचिंग दिया करेंगे तथा खिलाडिय़ो को इंपीरियल गोल्फ कोर्स लुधियाना में भी ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।
इस अवसर पर गोल्फ कोच अमन, डा: सैलिन, स्तुति सचदेवा सहित काफी संख्या में खिलाडिय़ो के अभिभावक मौजूद थे।