Ferozepur News

दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में स्पोर्टस कैंप सम्पन्न, 180 खिलाडिय़ो ने ली कोचिंग -खिलाडिय़ों को वितरित की ट्राफी व मैडल-

फिरोजपुर    Pankaj Madan

सीमावर्ती क्षेत्र में विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के अलावा विश्वस्तरीय स्पोर्टस सुविधाएं देने में अहम भूमिका अदा कर रहे दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में बुधवार को स्पोटर्स कैंप सम्पन्न हुआ। जिसमें जिला खेल अधिकारी सुनील शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी सदस्य रंजन शर्मा ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसीपल ज्योतिका बरलास ने की। प्रिंसीपल ने बताया कि स्पोर्टस कैंप में 180 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेकर ताईक्वांडो, स्केटिंग, बिलियर्डस, टेबल टैनिस, क्रिकेट, वॉलीबाल, गोल्फ, आर्चरी, लॉन टैनिस की कोचिंग ली। खिलाडिय़ो को अनुभवी कोचो द्वारा ट्रेनिंग देकर उन्हें हर तरह के गुर सिखाएं। कैंप के दौरान खेलो में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को मुख्य मेहमान द्वारा ट्राफी व मैडल देकर सम्मानित किया । डी.एस.ओ. ने कहा कि वाकई दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में शिक्षा के अलावा खेलो की वह सभी सुविधाएं उपलब्ध है जोकि यहां होनी चाहिए और यह सीमावर्ती जिले के लिए काफी गर्व की बात है। उन्होनें कहा कि खेलो के माध्यम से खिलाड़ी का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है, क्योंकि खेल के मैदान में खिलाड़ी में अनुशासन की भावना पैदा होती है। सुनील शर्मा ने कहा कि आशा है कि भविष्य में फिरोजपुर से राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पैदा होंगे। प्रिंसीपल ज्योति बरलास ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मनजीत सिंह ढिल्लो, अनु शर्मा, प्रेमानंद, रानी पौदार, विपन शर्मा, स्तुति, शिवानी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button