दास एंड ब्राऊन में 15 दिवसीय योग शिविर शुरू, विद्यार्थियो, अभिभावको सहित अध्यापको ने लिया हिस्सा
दास एंड ब्राऊन में 15 दिवसीय योग शिविर शुरू, विद्यार्थियो, अभिभावको सहित अध्यापको ने लिया हिस्सा
फिरोजपुर, 6 जून, 2021
विद्यार्थियो, अभिभावको व शिक्षको को योग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में 15 दिवसीय वर्चुअल योग शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में हजारो की संख्या में विद्यार्थी अपने अभिभावको के साथ हिस्सा लेकर योगासन कर अपनी जीवन शैली में सकरात्मक परिवर्तन लाने की तरफ अग्रसर हो रहे है।
डिप्टी प्रिंसिपल अनूप शर्मा ने बताया कि 6 जून से 21 जून तक चलने वाले इस शिविर में योग ट्रेनर श्रीमति अल्का तनाव से दूर रहने के आसनो के अलावा विभिन्न बीमारियो का योग के माध्यम से समाधान के टिप्स प्राणायाम, योगासन की मुुद्राए सीखाई जा रही है। शर्मा ने कहा कि एक जिम्मेदार संस्था होने के नाते दास एंड ब्राऊन स्कूल द्वारा ना सिर्फ विद्यार्थियो जबकि उनके अभिभावको व शिक्षको का भी विशेष ध्यान रखता है और सभी को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया है। योग ट्रेनर अल्का ने बताया कि योग आत्मा को परमात्मा से मिलाने का साधन है और इसी के माध्यम से व्यक्ति में सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है।