दास एंड ब्राऊन में दो दिवसीय ट्रेनिंग ऑफ टे्रनर्स प्रोग्राम का आयोजन, पांच जिलो के 80 प्रतिभागियो ने लिया हिस्सा
दास एंड ब्राऊन में दो दिवसीय ट्रेनिंग ऑफ टे्रनर्स प्रोग्राम का आयोजन, पांच जिलो के 80 प्रतिभागियो ने लिया हिस्सा
फिरोजपुर, 25 जनवरी, 2025
शिक्षा के बदलते स्तर तथा नई शिक्षा नीति सहित शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े विचारो को रखने के उद्देश्य से दो दिवसीय ट्रेनिंग ऑफ टे्रनर्स प्रोग्राम का आयोजन किया गया। दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में पांच जिलो के 80 से ज्यादा प्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया। यह ट्रेनिंग सैशन सीबीएसई सीओई चंडीगढ़ ने इंस्टीटयू ऑफ सेक्रेटेरिएट ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट के सहयोग से आयोजित करवाया था, जिसमें भारत सरकार के डिपार्र्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग सेवानिवृत निर्देशक मोलॉय सैन्याल और आईएसटीएम के उप-निर्देशक शैलेश कुमार सोनी ने विशेष रूप से हिस्सा लिया, जिनके द्वारा प्रतिभागियो को महत्तवपूर्ण प्रशिक्षण शब्दावली और विधियों चर्चा की। उन्होंने शिक्षण और अधिगम प्रथाओ को अगले स्तर तक ले जाने के लिए उपयोगी नीतियो के बारे में भी जानकारी दी।
दूसरे दिन इनोवेशन तथा इम्पलीमेंटेशन पर खुलकर चर्चा की। चंडीगढ़ बैपटिस्ट स्कूल के मैनेजिंग डॉयरैक्टर अरूण मसीह जॉन ने नई शिक्षा नीति 2020 और उसके लाभ के बारे में जानकारी दी और कहा कि नई शिक्षा प्रणाली को लागू करवाना समय की बड़ी मांग है।
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के के प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने सभी का स्कूल में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया और सीमावर्ती क्षेत्र होने के बावजूद स्कूल में विद्यार्थियो को मुहैया करवाई जा रही विश्व स्तरीय शिक्षा सहित अन्य गतिविधियो के बारे में खुलकर जानकारी दी। डा. राजेश चंदेल ने उत्कृष्ट शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षको को एक उज्जवल भविष्य आकार देने के लिए सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया।