Ferozepur News

दास एंड ब्राऊन में तीसरी आर्मर पंजाब ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 का आगाज

-खिलाडिय़ो को खेलो में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय चैम्पियनशिप में पहुंचे सैंकड़ो शूटर -

दास एंड ब्राऊन में तीसरी आर्मर पंजाब ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 का आगाज

दास एंड ब्राऊन में तीसरी आर्मर पंजाब ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 का आगाज
-खिलाडिय़ो को खेलो में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय चैम्पियनशिप में पहुंचे सैंकड़ो शूटर –
फिरोजपुर, 17 जनवरी, 2025: खिलाडिय़ो को शूटिंग में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में दो दिवसयी तीसरी आर्मर पंजाब ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। चैम्पियनशिप में जिला खेल अधिकारी रूपिन्द्र सिंह बराड़ ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि सैन्य अधिकारी सी.एस शर्मा व अरविन्दन तथा खेल विभाग के पूर्व डिप्टी डॉयरैक्टर सुनील शर्मा ने विशेषातिथि के तौर पर शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की। प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया और स्कूल में मिलने वाली खेल सुविधाओ के बारे में सभी को परिचित करवाया।
स्कूल के आर्मर इंडोर शूटिंग रेंज में आयोजित इस चैम्पियनशिप में अतिथियो द्वारा दीप प्रवज्जलित के बाद खिलाडिय़ो से मिलकर उनकी हौंसला अफजाई की। डॉयरैक्टर एडमिन मनजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में विभिन्न जिलो के 200 से ज्यादा भावी शूटर हिस्सा ले रहे है। उन्होंने बताया कि यह चैम्पियनिशप में विभिन्न कैटागिरी में करवाई जा रही है, जिसमें लिटिल चैम्पियनशिप, सब-यूथ, यूथ, जूनियन, सीनियर, मास्टर्स, एनआर मैच, आईएसएसएफ मेच शामिल है और इसमें 19 मीटर एयर राईफल पीप साइट, 10 मीटर एयर राईफल ओपन साइट, 10 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट होंगे।

दास एंड ब्राऊन में तीसरी आर्मर पंजाब ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 का आगाज
सम्बोधित करते हुए सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि उनके द्वारा खेलो के क्षेत्र में जिले का नाम विश्व के मानचित्र पर चमकाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में अंर्तराष्ट्रीय सुविधाओ लैस वह सभी खेल सुविधाए मुहैया करवाई गई है जोकि विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार करके जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियो को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ खेलो की तरफ भी प्रोत्साहित किया जाता है ताकि उनका सर्वपक्षीय विकास हो सके।
जिला खेल अधिकारी रूपिन्द्र सिंह बराड़ ने स्कूल प्रशासन द्वारा खेलो के प्रति उठाए जा रहे कदमो की सराहना की है। उन्होंने कहा कि जहां सरकार अपने तरफ से प्रयास कर रही है, वहीं सीमावर्ती जिले में स्कूल द्वारा जो सुविधाए प्रदान की जा रही है, वह वाकई प्रशंसनीय है।
आयोजको द्वारा अतिथियो को सम्मानित भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button