दास एंड ब्राऊन की बेटियों ने सीबीएसई परिणाम में लहराया परचम, सहजप्रीत कौर ने हासिल किए 93.6 फीसदी अंक
दास एंड ब्राऊन की बेटियों ने सीबीएसई परिणाम में लहराया परचम, सहजप्रीत कौर ने हासिल किए 93.6 फीसदी अंक
-प्रिंसिपल ने की विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना-
फिरोजपुर, 15 जुलाई, 2020
सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के परिणाम में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल की बेटियों ने एक बार फिर से बहादुरी का परचम लहराते हुए जिले में स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रिंसिपल रानी पौदार ने बताया कि स्कूल के 112 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें बेटियों ने अच्छे अंक हासिल किए है।
वीपी एकैडमिक्स प्रेमानंद ने बताया कि सहजप्रीत कौर ने 93.6 प्रतिश्त, प्रिशिता ने 93.4 फीसदी, अनहद संदीप कुमार ने 93.2 फीसदी अंको के साथ पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है। जबकि चर्चित गुप्ता ने 90.8, सरगम ने 92.6 फीसदी तथा जूही जैन व मानवदीप कौर ने 90 फीसदी अंक हासिल किए है। कोआर्डीनेटर रोजी मेहत्ता, एनी, ममता,रेनू, रितू वर्मा ने अभिभावकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उन्होंने कहा कि दास एंड ब्राऊन स्कूल जहां भारत वर्ष के टॉप 10 एमरजिंग हाई पोटैंशियल स्कूल्स में एक बन गया है तो वहीं इस स्कूल ने अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर सीमावर्ती जिले को नई पहचान दिलवाई है। यहां पर आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस पर काफी जोर दिया जा रहा है और माइक्रोसोफ्ट द्वारा इसे शोकेस स्कूल का दर्जा भी दिया जा चुका है। स्कूल को पिछलें कुछ समय में ही नैशनल व इंटरनैशनल स्तर पर अनेको रैंकिंग व आवार्ड मिल चुके है तो यहां पर वर्तमान में वर्चुअल रिएलिटी, डिजाइन थिंकिंग, रोबोटिक्स का भी प्रयोग देखने को मिलेगा।