Ferozepur News

दया फाउंडेशन द्वारा श्रीमती दयावंती मित्तल व श्रीमती रक्षा सिंगल की मधुर याद में आयोजित कैंसर स्क्रीनिंग व जांच परीक्षण कैंप

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में  कैंसर स्क्रीनिंग व जांच परीक्षण कैंप मे 235 मरीजों ने जांच करवाई

दया फाउंडेशन द्वारा श्रीमती दयावंती मित्तल व श्रीमती रक्षा सिंगल की मधुर याद में आयोजित कैंसर स्क्रीनिंग व जांच परीक्षण कैंप
12.3.2023:
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में  कैंसर स्क्रीनिंग व जांच परीक्षण कैंप मे 235 मरीजों ने जांच करवाई
दया फाउंडेशन द्वारा श्रीमती दयावंती मित्तल व श्रीमती रक्षा सिंगल की मधुर याद में आयोजित कैंसर स्क्रीनिंग व जांच परीक्षण कैंप मे 235 मरीजों ने जांच करवाई।

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर एसएन रुद्रा ने बताया कि डीएमसी लुधियाना के सचिव प्रेम गुप्ता के सहयोग से आज विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में आयोजित मुफ़्त कैंसर स्क्रीनिंग व जांच परीक्षा कैंप का उद्घगाटन ब्रिगेडियर पवन बजाज, माननीय डीआईजी, सीमा सुरक्षा बल, फ़िरोज़पुर ने अपने कर कमलों से किया।
सुपर कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ रितु अग्रवाल तथा डा कुणाल डल की अगवाई में डीएमसी लुधियाना की टीम ने मरीजों की निशुल्क मैमोग्राफी, हड्डियों की जांच, पी एस ए व अन्य टेस्ट किए।
इस कैंप को सफलतापूर्वक आयोजित करने में वरिंदर सिघंल, गगनदीप सिघंल, समीर मित्तल, मीता जैन, प्रिंसिपल
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल व विपिन शर्मा, प्रशासक, विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल का सराहनीय योगदान रहा
इस कैंप में सभी लोगों को लंगर भी परोसा गया |
इस अवसर पर शलिंदर भल्ला, संतोख सिंह, डॉ. हर्ष भोला, अमित धवन, राजीव गुप्ता, शलिंदर कुमार, विशाल सेठी, सूरज मेहता , सरदार गुरचरण सिंह भुल्लर,विपिन,अमन,कुणाल मित्तल,संजीव मिश्रा,धर्मिंदर ढिल्लों,अनुपम तिवारी, राजेश खुराना उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button