डी.सी कार्यालय कर्मियों की क्लम छोड़ हड़ताल दो ओर रहेगी जारी
डी.सी कार्यालय कर्मियों की क्लम छोड़ हड़ताल दो ओर रहेगी जारी
फिरोजपुर, 17 मई (परमजीत सोढी) पंजाब राज्य जिला (डी.सी) कार्यालय कर्मचारी यूनियन की प्रदेश कमेटी की ओर से लिए गए फैसले अनुसार पंजाब में डी.सी कार्यालय, उप-मंडल मैजिस्ट्रेट कार्यालय, तहसीलों व उप-तहसीलों मं काम करते कर्मियों ने 16 व 17 मई को क्लम छोड़ हड़ताल करके सरकार का काम मुकम्मल बंद रखा। जिससे आम जनता की सेवाएं प्रभावित हुई, लेकिन यह सब कुछ लोग पक्षीय कहलाने वाली सरकार के ध्यान में होने के बावजूद जनता की मुश्किोलं व कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इस कारण समूहपंजाब की लीडरशिप की हंगामी बैठक करके अली एक्शन लागू करने के लिए कहा गया। यहां प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह विरक व जोगिन्द्र कुमार जीरा प्रदेश महासचिवकी अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें समूह पंजाब की लीडरशिप की ओर से भेजे गए विचारों को गंभीरता से विचार करके सर्वसम्मति से प्रदेश बाडी की और से क्लम छोड़ हड़ताल दो दिन 18 व 19 मई को बढ़ाने का फैसला किया गया और रोष प्रदर्शन भी इसी तरह जारी रहेंगे। इसमें पंजाब स्टेट मनिस्ट्रीयल सर्विस यूनियन, दर्जा चार डी.सी कार्यालय कर्मचारी यूनियन व विभिन्न विभागों की लीडरशिप व कई जिलों में सुविधा लीडरशिप की ओर से अपने साथियों सहित हिस्सा लिया जा रहा है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि डी.सी कार्यालय कर्मियों की ओर से लोक सेवा को ओर भी बेहतर ढंग से देने के लिए तुरंत स्टाफ की मांग की जा रही है, लेकिन स्टाफ मिलने की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है। इस दरान वरिन्द्र ढोसीवाल प्रदेश सीनियर उपाध्यक्ष व मनोहर लाल प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि उनकी मांगें स्टाफ देना, सुपरिटेंडेंट माल व तहसील पदोन्नत के लिए तर्जुबे कीशर्त को 5 वर्ष से कम कर 3 वर्ष करना, शर्ते पूरी करते सीनियर सहायकों को नायब तहसीलदार पदोन्नत करना, लंबित महंगाई भत्ते का बकाया देना, महंगाई भत्ता वेतन में मर्ज करना, ए.सी.पी कमेटी की रिपोर्ट 4,9,14 वर्ष नौकरी पूरी होने पर अगला हायर वेतन सकैल देना, अनामलीयां दूर करना, 2004 के बाद भर्ती कम4चारी व अधिकारियों को पैंशन स्कीम में लाना, छीने गए भत्ते बहाल करना, काले कानून वापिस लेना पूरी नहीं की गई तो पंजाब सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस मौके पर गुरचरण सिंह जिला अध्यक्ष फिरोजपुर, बलबीर सिंह जिला महासचिव पी.एश.एम,एस.यू फरीदकोट, हरजिन्द्र सिंह महासचिव, मुक्तसर साबि, सोनू महासचिव फिरोजपुर, केवल कृष्ण, दर्शन कौर, रजिन्द्र कौर, बख्शीश सिंह, रजिन्द्र कुमार के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थे।