Ferozepur News

डी.सी.एम.ग्रुप आफ स्कूलज़ के खिलाडि़यों ने किया 54वीं राष्ट्रीय रोलर र्स्पोटस चैंपियनषिप में बेहतरीन प्रदर्षन

Ferozepur, February 7, 2017 (VKS): राजस्थान के जयपुर शहर में हाल ही में संपन्न हुई 54वीं राष्ट्रीय रोलर र्स्पोटस चैंपियनषिप में बेहतरीन प्रदर्षन कर वापिस लौटे डी.सी.एम.गु्रप आफ स्कूलज़ के खिलाडि़यों का ज़ोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनु शर्मा, र्स्पोटस आफिसर, डी.सी.एम.गु्रप आफ स्कूलज़ तथा कोच जसप्रीत सिंह ने बताया कि जहां डी.सी.एम.सी.सै.स्कूल, फिरोज़पुर कैंट के 11वीं कक्षा के छात्र मनदीप सिंह ने पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ईनलाईन तथा क्वाड हाकी इवेंट में सिल्वर मैडल प्राप्त किया वहीं जूनियर ब्वायज़ कैटेगेरी में पंजाब टीम का ही प्रतिनिधित्व करते हुए डी.सी.एम.सी.सै.स्कूल के छात्रों शुभकरणदीप ंिसंह, दीमांषु ढींगरा, लवप्रीत सिंह, नमन कुमार तथा मनजिंदर सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया। उन्होनें बताया डी.सी.एम.सी.सै.स्कूल के चौथी कक्षा के छात्र 10 वर्षीय वंष ने इस प्रतियोगिता की सब जूनियर कैटेगरी में भाग लेते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया वहीं डी.सी.एम.सी.सै.स्कूल की छात्राओं नीतिका ढींगरा, अमनदीप कौर तथा डी.सी.एम.ईंटरनैषनल स्कूल, फिरोज़पुर शहर की छात्रा गरिमा अरोड़ा को भी इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभागिता का अवसर मिला। 
श्रीमती राखी ठाकुर, पिं्रसीपल, डी.सी.एम.सी.सै.स्कूल, फिरोज़पुर कैंट तथा श्रीमती ईस्मत अहमद ने सभी खिलाडि़यों तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। 
इस अवसर डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएषन के पदाधिकारियों श्री अनिरूद्ध गुप्ता, प्रेज़ीडेंट, श्री  रंजन शर्मा, सीनियर वाईस प्रेजीडेंट, डा अभिमन्यु देओड़ा, श्री परमिंदर थिंड, श्री अषोक शर्माडीण्सीण्एमण्ग्रुप आफ स्कूलज़ के खिलाडि़यों ने किया 54वीं राष्ट्रीय रोलर र्स्पोटस चैंपियनषिप में बेहतरीन प्रदर्षन
राजस्थान के जयपुर शहर में हाल ही में संपन्न हुई 54वीं राष्ट्रीय रोलर र्स्पोटस चैंपियनषिप में बेहतरीन प्रदर्षन कर वापिस लौटे डीण्सीण्एमण्गु्रप आफ स्कूलज़ के खिलाडि़यों का ज़ोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनु शर्माए र्स्पोटस आफिसरए डीण्सीण्एमण्गु्रप आफ स्कूलज़ तथा कोच जसप्रीत सिंह ने बताया कि जहां डीण्सीण्एमण्सीण्सैण्स्कूलए फिरोज़पुर कैंट के 11वीं कक्षा के छात्र मनदीप सिंह ने पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ईनलाईन तथा क्वाड हाकी इवेंट में सिल्वर मैडल प्राप्त किया वहीं जूनियर ब्वायज़ कैटेगेरी में पंजाब टीम का ही प्रतिनिधित्व करते हुए डीण्सीण्एमण्सीण्सैण्स्कूल के छात्रों शुभकरणदीप ंिसंहए दीमांषु ढींगराए लवप्रीत सिंहए नमन कुमार तथा मनजिंदर सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया। उन्होनें बताया डीण्सीण्एमण्सीण्सैण्स्कूल के चौथी कक्षा के छात्र 10 वर्षीय वंष ने इस प्रतियोगिता की सब जूनियर कैटेगरी में भाग लेते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया वहीं डीण्सीण्एमण्सीण्सैण्स्कूल की छात्राओं नीतिका ढींगराए अमनदीप कौर तथा डीण्सीण्एमण्ईंटरनैषनल स्कूलए फिरोज़पुर शहर की छात्रा गरिमा अरोड़ा को भी इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभागिता का अवसर मिला। 
श्रीमती राखी ठाकुरए पिं्रसीपलए डीण्सीण्एमण्सीण्सैण्स्कूलए फिरोज़पुर कैंट तथा श्रीमती ईस्मत अहमद ने सभी खिलाडि़यों तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। 
इस अवसर डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएषन के पदाधिकारियों श्री अनिरूद्ध गुप्ताए प्रेज़ीडेंटए श्री  रंजन शर्माए सीनियर वाईस प्रेजीडेंटए डा अभिमन्यु देओड़ाए श्री परमिंदर थिंडए श्री अषोक शर्माए वाईस प्रेजीडेंटसए श्री एमण्एसण्ढिल्लोंए श्रीमती अनु शर्मा  जाईंट सेक्रेट्री तथा कोच जसप्रीत सिंह ने सभी खिलाडियों को बधाई दी। 
, वाईस प्रेजीडेंटस, श्री एम.एस.ढिल्लों, श्रीमती अनु शर्मा  जाईंट सेक्रेट्री तथा कोच जसप्रीत सिंह ने सभी खिलाडियों को बधाई दी। 
 

Related Articles

Back to top button