Ferozepur News

डीसी मॉडल स्कूल में लिटल वंडर्स कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग बने विशेष मेहमान, बच्चो को दिया आर्शीवाद

डीसी मॉडल स्कूल में लिटल वंडर्स कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग बने विशेष मेहमान, बच्चो को दिया आर्शीवादko
डीसी मॉडल स्कूल में लिटल वंडर्स कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग बने विशेष मेहमान, बच्चो को दिया आर्शीवाद
-नर्चर द नेचर थीम के तहत बच्चो ने दिया धरती व पर्यावरण संरक्षण का संदेश, तालियो की गडग़ड़ाहट से गूंजा पंडाल-
-सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता-
फिरोजपुर, 27 नवंबर, 2022
          डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा एक अहम पहल करते हुए वार्षिक पारितोषिक समारोह में श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम के बुजुर्गो को विशेष मेहमान के तौर पर आमंत्रित कर उनके हाथो बच्चो को आर्शीवाद दिलवाया। कक्षा नर्सरी से ग्रेड-वन के विद्यार्थियो के लिए नर्चर द नेचर थीम के तहत लिटल वंडर्स कार्यक्रम का आयेाजन किया गया, जिसमें नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो द्वारा धरती व पर्यावरण की संभाल का संदेश दिया। बच्चो ने पेड़-पौधो की वेशभूषा में नृत्य, गीत, नाटक के माध्यम से सभी का मनमोह लिया।
         कार्यक्रम की अध्यक्षता सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की, जबकि सीनियर डॉयरैक्टर व शिक्षाविद्व कांता गुप्ता, शिक्षा विभाग के डिप्टी डीईओ कोमल अरोड़ा, एडवोकेट अश्विनी शर्मा, इंस्पैक्टर अभिनव चौहान, इंस्पैक्टर नवीन शर्मा, विपुल नारंग सहित अन्य विशेष रूप से पहुंचे।
         जैसे ही स्कूल बस में वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग पहुंचे तो विद्यार्थियो द्वारा बैंड की धुन बजाकर तथा अध्यापको ने सभी को तिलक लगाकर तथा फूलो के हार पहनाकर स्वागत किया। स्कूल में बच्चो द्वारा पेश किए गए कार्यक्रम का सभी बुजुर्गो ने खूब आन्नद उठाया और बच्चो को ढेर सारा प्यार व आर्शीवाद दिया। आश्रम की मुख्य सेवादार दीदी मधु गोयल ने बताया कि स्कूल में बुजुर्गो को जितना प्यार व सम्मान दिया गया, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।
एवीपी अकैडमिक्स अनीत कौर द्वारा सभी मेहमानो का आभार व्यक्त करने तथा अतिथियो द्वारा ज्योति प्रवज्जलित करने के बाद कार्यक्रम आरम्भ हुआ।  नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन मंच पर करते हुए सफाई, से नो पॉलीथिन, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विभिन्न गीतो जैसे कि ब्यूटीफुल अर्थ, काटो ना मुझे, रूक जाना बंदे, पॉल्यूशन, एंवॉयरमेंटल एंथम पर नृत्य पेश किया। पूरा पंडाल अभिभावको की तालियो की गडग़ड़ाहट से गुंज उठा। बाल विद्यार्थियो ने जिस उत्साह व जोश के साथ मंच पर कला के जलवे बिखेरे उसकी हरेक के मुख से तारीफ निकल रही थी।
वार्षिक पारितोषिक समारोह के दौरान अतिर्थियो द्वारा पूरे वर्ष में होने खेल, शिक्षा, विज्ञान के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को   विजकिड्, शाईनिंग स्टॉर, गुड़ समैरिटन, यंग-पिकासो, शत फीसदी अटैंडेंस सहित स्पैशल अचीवमेंट अवार्ड देकर नवाजा गया।
एवीपी एलीमैंट्री प्रीति सेठी द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियो, अभिभावको, विद्यार्थियो, स्टॉफ सहित अन्य का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, चारू यादव, वीपी वरिन्द्र मदान,  हैड एक्टिविटिज एंड इवेंट स्तुति, डिप्टी हैड अकैडमिक्स योगिता पुरी, वीपी आप्रेशन अनु, वीपी सीनियर सैकेंडरी अजय मित्तल, कोआर्डीनेटर ज्योति कपूर, प्रियंका, सोनिया गुलाटी, नीलाक्षी गुप्ता, मनजिन्द्र ङ्क्षसह, एक्टिीविटी कोआर्डीनेटर आशिमा, मुस्कान सहित अन्य उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button