डीसी मॉडल स्कूल ने पर्यावरण संरक्षण का प्रण लेते हुए एक दिन में लगाए 800 से ज्यादा पौधे
-पौधे लगाने के अलावा उनकी एक वर्ष तक देखभाल का लिया संकल्प-
डीसी मॉडल स्कूल ने पर्यावरण संरक्षण का प्रण लेते हुए एक दिन में लगाए 800 से ज्यादा पौधे
-पौधे लगाने के अलावा उनकी एक वर्ष तक देखभाल का लिया संकल्प-
फिरोजपुर, 29 जुलाई, 2024
पर्यावरण संरक्षण का प्रण लेते हुए डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के टीचिंग, नॉन टीचिंग, सनशाईन स्टॉफ तथा विद्यार्थियो द्वारा एक दिन में 800 से ज्यादा फलदार तथा छायादार पौधे लगाकर धरती की कोख को हरा-भरा करने का प्रण लिया गया।
प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि डीसीएम ग्रुप के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता के नेतृत्व में सभी स्टॉफ सदस्यो तथा विद्यार्थियो द्वारा स्कूल परिसर के अलावा आसपास के क्षेत्रो तथा पार्को में जाकर एक अभियान चलाकर पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा मात्र पौधे लगाना ही मनोरथ नहीं बल्कि एक वर्ष तक उन पौधो की बच्चे की भांति देखभाल करने का भी संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बढ़ रही गर्मी, पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए ऐसा कार्य किया गया।
डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने बताया कि बच्चो को संदेश दिया कि वह भी अपने जन्मदिवस पर एक पौधा जरूर लगाए तथा उनकी देखरेख करे। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे सच्चे साथी है, इनसे हमे ऑक्सीजन, लकड़ी, फल, अन्न सहित अन्य पदार्थ प्राप्त होते है और पेड़ो के कारण ही वर्षा आती है।
इस अवसर पर हैड मिस्टे्रस ऋतिका सोनी, जीएम कर्नल पियूष बेरी, डीजीएम आप्रेशन अनु शर्मा, डीजीएम एडमिन वरिन्द्र मदान, एजीएम हीरा अरोड़ा, कोआर्डीनेअिर मनजिन्द्र ङ्क्षसह सहित अन्य उपस्थित थे।