डीसीएम द्वारा कोविड कंट्रोल रूम व पोस्ट कोविड केयर सैंटर की स्थापना
डीसीएम द्वारा कोविड कंट्रोल रूम व पोस्ट कोविड केयर सैंटर की स्थापना
-एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक ने कोरोना मरीजो की सहायता हेतू प्रदान की वैलनेस किट व अन्य चिकित्सा उपकरण-
फिरोजपुर, 3 जुलाई, 2021
डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा कोरोना पर कंट्रोल करने के उद्देश्य से पोस्ट कोविड केयर सैंटर स्थापित किया जा रहा है। इस सैंटर में मरीजो को अस्पताल के उपचार पश्चात बेहतरीन व अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने हेतू रहने, भोजन, फिज्योथैरेपी, योगा सहि अन्य सेवाए प्रदान की जाएगी। इस कार्य हेतू योगय स्टॉफ द्वारा मरीजो की यथासंभव सेवा की जाएगी।
डिप्टी हैड एडमिन सतीश कुमार भनोट ने बताया कि एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक के सहयोग से पहले से ही मरीजो को नि:शुल्क एम्बूलैंस सेवा सहित अन्य कोरोना सम्बन्धित सेवाए प्रदान की जा रही है। उनका मुख्य उद्देश्य कोरोना मरीजो को समय रहते जल्द अस्पताल पहुंचाना और इस बीमारी के बारे में अवगत करवाना है ताकि लोग कोरोना से लड़ जल्दी स्वस्थ हो सके। कोरोना मरीजो का उपचार होने के पश्चात उन्हें यथासंभव सहायता भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक के सहयोग से डीसीएम ग्रुप द्वारा इससे पहले आपातकालीन एम्बूलैंस सेवा शुरू की गई थी है। बैंक द्वारा मरीजो की सहायता के लिए उन्हें कोविड वैलनेस किट भी मुहैया करवाई गई है ताकि मरीजो का बेहतरीन उपचार हो सके। भनोट ने बताया कि एम्बूलैंस सभी सुविधाओ से लैस है। जिसमें ड्राइवर व हैल्थ अटैंडेंट द्वारा पीपीई किट पहनकर मरीजो को स्थानीय अस्पतालो सहित अन्य शहरो के अस्पतालो में पहुंचाया जाता है। एंबूलैंस में ऑक्सीजन के अलावा कोरोना ग्रसित मरीज को प्राथमिक सहायता के तौर पर दी जाने वाली तमाम सुविधाए उपलब्ध है। डीसीएम द्वारा कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, कोरोना मरीजो का उपचार करने वाले अस्पतालो की सूची के अलावा अन्य सभी जानकारी मुहैया करवाई जा रही है। इस सैंटर में एक हैल्पलाइन नंबर दिया गया है। अगर किसी भी डीसीएम स्टॉफ सदस्य को कोविड संबंधी कोई जानकारी जैसे ही केन्द्र, राज्य या जिला प्रशासन के कोविड संबंधी निर्देश, अस्पतालो की सूची, एंबूलंैंस सेवा की जरूरत होती है तो उन्हें हैल्पलाइन नंबर के माध्यम से सहायता मुहैया करवाई जाती है।