Ferozepur News

डीसीएम ग्रुप के स्कूलो में दसवीं-बाहरवीं के विद्यार्थियो के मध्य ब्लैसिंग सैरेमनी का आयोजन

-स्कूलो में सुखमणि साहिब के पाठ और हवन यज्ञ का आयोजन, विद्यार्थियो के परीक्षा में सफलता और उज्जवल भविष्य की कामना की-

डीसीएम ग्रुप के स्कूलो में दसवीं-बाहरवीं के विद्यार्थियो के मध्य ब्लैसिंग सैरेमनी का आयोजन

डीसीएम ग्रुप के स्कूलो में दसवीं-बाहरवीं के विद्यार्थियो के मध्य ब्लैसिंग सैरेमनी का आयोजन
-स्कूलो में सुखमणि साहिब के पाठ और हवन यज्ञ का आयोजन, विद्यार्थियो के परीक्षा में सफलता और उज्जवल भविष्य की कामना की-

फिरोजपुर, 8 फरवरी, 2025: डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा संचालित स्कूलों शैक्षणिक सत्र के अंत में कक्षा दसवी और बाहरवी के विद्यार्थियो के लिए ब्लैसिंग सैरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियो की होने वाली परीक्षाओ में सफलता और उज्जवल भविष्य की कामना हेतू सुखमणि साहिब का पाठ भी करवाया गया।
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि स्कूल में सुखमणि साहिब पाठ का आयोजन हुआ और रागी जत्थो द्वारा गुरबाणी का कीर्तण भी किया गया। उन्होंने सभी ने मंत्रमुगध होकर गुरू का कीर्तन सुना। आस्था और कृतज्ञता से परिपूर्ण ह्रदयों के साथ कक्षा दसवीं और बाहवरी के विद्यार्थियो के महत्तवपूर्ण शैक्षणिक सफर की शुरूआत पर परमात्मा के चरणो में आर्शीवाद की कामना की गई। इस दौरान प्रिंसिपल ने विद्यार्थियो को जीवन में सफलता के टिप्स भी दिए। सभी विद्यार्थियो को पंगत में बैठाकर लंगर भी खिलाया गया। स्कूल द्वारा हैड ब्वॉय गुररोगिनप्रीत सिंह और हैड गर्ल वैष्णवी को उनके आदर्श नेतृत्व और समर्पण के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर हैड सीनियर सैकेंडरी ललित मोहन, डीजीएम एडमिन डा. सैलिन, वीपी सीनियर सैकेंडरी निशू अग्रवाल, वीपी सैकेंडरी ऐनी शर्मा उपस्थित थे।
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने बताया कि बाजवा ऑडिटोरियम में सुखमणि साहिब का पाठ करवाया गया, जिसमें कक्षा दसवीं और बाहरवी के विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया। उन्होंने विद्यार्थियो को भविष्य में आने वाली चुनौतियो से भी परिचित करवाया गया ताकि वह बिना घबराए अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ कर मंजिल का हासिल कर सके। प्रिंसिपल ने कहा कि बाहरवी के बाद ही विद्यार्थी के जीवन का नया पड़ाव शुरू होता है। उन्होंने कहा कि इस अवस्था में उसे अपने भ्विष्य के बारे में रूपरेखा तैयार करनी होती है। उन्होंने कहा कि इस उम्र के दौर में यदि अपने लक्ष्य के प्रति केन्द्रीत होकर बच्चे अगर काम करे तो कोई भी लक्ष्य ऐसा नहीं, जिसे वह ना प्राप्त कर सके । इस अवसर पर वीपी सीनियर सैकेंडरी मधु चोपड़ा, जनरल मैनेजर मनरीत सिंह, डीजीएम गगनदीप कौर, वीपी अकैडमिक्स राजेश बेरी,  एवीपी एक्टिविटी अंजू चोपड़ा,  एवीपी अकैडमिक्स दीपिका चोपड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।
डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कक्षा दसवी के विद्यार्थियो के मध्य ब्लैसिंग सैरेमनी का आयोजन हुआ। प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना को लेकर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियो ने अपने हाथो से आहूतिया डाली। उन्होंने कहा कि दसवी में आने वाले अंक ही उसके भविष्य को निर्धारित करते है, क्योंकि उन्ही अंको के आधार पर वह अपना कॅरियर बनाने के सम्बंध में गयारहवी में सब्जैक्ट रखता है।
विद्यार्थी मनन बांगा और तनिष्का चोपड़ा ने अपने विचार प्रकट किए और स्कूल अध्यापको द्वारा पढ़ाए गए विषयो के बारे में बताने के अलावा उनकी भरजोर शब्दो में सराहना की।
डिप्टी प्रिंसिपल  मनीश बांबा, कोआर्डीनेटर मनजिन्द्र सिंह ने विद्यार्थियो को आर्शीवाद दिया और बच्चो के मध्य फन गेम्स भी करवाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button