Ferozepur News

डीसीएम ग्रुप के स्कूलो में विद्यार्थियो ने मनाया आजादी दिवस, देशभक्ति के गीतो पर किया नृत्य

डीसीएम ग्रुप के स्कूलो में विद्यार्थियो ने मनाया आजादी दिवस, देशभक्ति के गीतो पर किया नृत्य

डीसीएम ग्रुप के स्कूलो में विद्यार्थियो ने मनाया आजादी दिवस, देशभक्ति के गीतो पर किया नृत्य
-फिरोजपुर फाऊंडेशन, भारत विकास परिषद, रोटरी कल्ब कैंट, सीनियर सिटीजन काऊंसिल तथा कबीरा फाऊँडेशन के साथ मिलकर लहराया राष्ट्रीय ध्वज-
फिरोजपुर, 16 अगस्त, 2024
आजादी के दिवस के उपलक्ष्य में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा अपने सभी स्कूलो में विद्यार्थियो में देशभक्ति के भाव पैदा करने के उद्देश्य से सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियो ने अपने हाथो से ध्वजारोहण की रस्म अदा की। विद्यार्थियो ने देश प्रेम के गीतो पर नृत्य, कोरियोग्राफी, गीत पेश कर सभी का दिल मोह लिया।
समूह की डिप्टी हैड एक्टिविटी स्तुति ने बताया कि दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल की अध्यक्षता में फिरोजपुर फाऊंडेशन के पदाधिकारियो द्वारा राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया। अतिथियो का स्वागत करने के बाद शहीदो के बुतो पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए और ध्वज लहराने के बाद राष्ट्रीय गान का आयोजन हुआ। प्रिंसिपल सहित फाऊंडेशन के निर्देशक शैलेन्द्र लाऔरिया द्वारा संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरेक नागरिक अधिकारो की बात तो करता है, लेकिन कई बार कर्तव्यो का पालन करना भूल जाता है। उन्होंने कहा कि सभी के मन में राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना होनी चाहिए। विद्यार्थियो द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर डीजीएम आप्रेशन सजल, वीपी सीनियर सैकेंडरी निशू अग्रवाल, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर गुरिन्द्रजीत कौर, एक्टिविटी प्रमुख रूपाली रत्तरा के अलावा फाऊंडेशन के जिम्मी कक्कड़, सुनील अरोड़ा, विशाल सेठी, मनीश सचदेवा, विकास पासी, रतन सिंह सैणी, दीपक शर्मा, अजय अ रोड़ा, कमल संधू, आशीष चावला, विक्की अनेजा, तरसेम कक्कड़ सहित अन्य उपस्थित थे।
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के प्रिंसिपल अनुराधा चंडेल ने बताया कि नेहरू ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन कौंसिल और कबीरा फाऊंडेशन के पदाधिकारियो ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय ध्वज लहराने की रस्म के बाद विद्यार्थी अपने घरो से विभिन्न ड्रैस में आए थे। बच्चो ने देश भक्ति के तराने गाए और पूरा स्कूल भारत माता की जय के घोष से गूंज उठा। प्रिंसिपल ने तिरंगे की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कबीरा फाऊंडेशन के गोरी मेहत्ता, दीपक नरूला, संजीव नरूला, ममता, शिवम सेठी, एन.के छिब्बर, परमजीत मेहत्ता, कंचन नरूला, मोनिका, सुचारिता, सीनियर सिटीजन के पीडी शर्मा, विनोद ग्रोवर , स्वर्ण ङ्क्षसह, मक्खन लाल, बलबीर ङ्क्षसह, जोगिन्द्र ङ्क्षसह, राजकुमार, सूर्य प्रकाश, रामेश्वर सिंह, हरिचंद सहित अन्य उपस्थित थे।
डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम भारत विकास परिषद तथा रोटरी कल्ब के साथ मिलकर मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज लहराने के बाद सलामी दी गई और देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति के गीत पेश किए गए और राष्ट्र के नाम अतिथियो द्वारा संदेश दिया गया।  इस अवसर पर विपुल नारंग, नरेश गोयल, विशाल गुप्ता, विजय गुप्ता, अरूण छारिया, विशाल सिंगला, बृज अग्रवाल, संदीप चानना, कनन गुप्ता, किरण बाला, पूनम छारिया, अनिता सिंगला, शीनम, डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी, जीएम पियूष बेरी, डीजीएम अनु शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button