Ferozepur News

डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल द्वारा फ्लैजिंग का विमोचन, विद्यार्थियो की कविताओ व कहानियो की रचनाए है शामिल

फ्लैजिंग के माध्यम से विद्यार्थियों में लिखने तथा पढऩे की भावना पैदा होती है: सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता

डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल द्वारा फ्लैजिंग का विमोचन, विद्यार्थियो की कविताओ व कहानियो की रचनाए है शामिल

डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल द्वारा फ्लैजिंग का विमोचन, विद्यार्थियो की कविताओ व कहानियो की रचनाए है शामिल
फिरोजपुर, 30 दिसम्बर, 2020: डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा मैगजिन फ्लैजिंग का विमोचन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा लिखित रचनाए विमोचित है। पुस्तक में विद्यार्थियों के मनोभावो को अंकित किया गया है। जिसमें डीसीएम के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलो के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयो पर कविताए, कहानिया लिखी। विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मां, यस द वल्र्ड हैज चेंज, द एक्सीडैंट एक्सीडैंट, माई पैरेंटस सहित अन्य विषयो पर रचनाए लिखकर सभी को हैरान कर दिया।
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में फ्लैजिंग का विमोचन करने की रस्म डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने अदा की, जबकि स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के सदस्यो सहित अन्य स्टॉफ सदस्य भी उपस्थित रहे। प्रिंसिपल मनीश पंवार ने बताया कि समूह द्वारा हर वर्ष विद्यार्थियों की रचनाओ से भरपूर फ्लैजिंग प्रकाशित की जाती है ताकि विद्यार्थियों में लिखने की रूचि पैदा हो सके।
विद्यार्थियों कशिश, ख्याति महक, योगिता, मुस्कान, अश्विनी ने कहा कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें एक मौका दिया है ताकि वह अपने मनोभावो से कविताए व कहानिया लिख सके। उन्होंने कहा कि इसके उन्होंने काफी प्रयास किया और जब उनकी रचनाए प्रकाशित हुई देखी तो उनके उत्साह में काफी वृद्धि हुई है।
सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि डीसीएम द्वारा विद्यार्थियों को वह हर प्लेटफार्म प्रदान किया जाता है, ताकि वह अपने मनोभावो को खुलकर प्रदर्शित कर सके और उनमें आगे बढऩे की भावना पैदा हो। उन्होंने कहा कि फ्लैजिंग के माध्यम से विद्यार्थियों में लिखने तथा पढऩे की भावना पैदा होती है और उनमें पुस्तक प्रेम जागृत होता है।
फ्लैजिंग में डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल, दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल, डीसीएम प्रैजेडेंसी स्कूल लुधियाना, डीसीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल अंबाला के विद्यार्थियो की रचनाए शामिल है।
इस अवसर पर वीपी एडमिन मनरीत सिंह, वीपी सीनियर सैकेंडरी मधु चोपड़ा, अभिषेक अरोड़ा, संगीता चोपड़ा, डीआर गोयल, योगेश शर्मा, मनोज सोईं, अशोक शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button