डीसीएम के विद्यार्थियो ने मिट्टी के बनाए ईको-फ्रैंडली गणेश
विद्यार्थी बोले: मिट्टी के गणेश विसर्जित करने से नही होता जल प्रदूषण
डीसीएम के विद्यार्थियो ने मिट्टी के बनाए ईको-फ्रैंडली गणेश
-विद्यार्थी बोले: मिट्टी के गणेश विसर्जित करने से नही होता जल प्रदूषण-
-आर्ट-एंड क्राफ्ट विभाग द्वारा स्कूल में डैमो सैशन आयोजित, विद्यार्थियो ने अपने हाथो से बनाए गणेश-
फिरोजपुर, 17 सितम्बर, 2021
श्री गणेश चतुर्दशी के उपलक्ष्य में डीसीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियो द्वारा मिट्टी के ईको-फ्रैंडली गणेश जी बनाए गए। विद्यार्थियो ने अपने अध्यापको की सहायता से स्कूल में गणेश जी का निर्माण किया और इसमें पर्यावरण संरक्षण की सोच को रखते हुए बीज डाले ताकि बाद में विसर्जित के समय इसमें पौधा अंकुरित हो सके।
वीपी एलीमैंट्री ऋतिका सोनी ने बताया कि प्रिंसिपल सुमन कालड़ा की अध्यक्षता में कक्षा दूसरी के विद्यार्थियो ने अपने आर्ट एंड क्राफ्ट टीम के सदस्यो सोनू व साशी की मदद से मिट्टी के एक दर्जन से ज्यादा गणेश जी बनाए गए और उन्हें बताया गया कि भविष्य में भी ऐसे गणेश जी बनाकर ही पूजा की जा सकती है।
एक्टिीविटी कोआर्डीनेटर एलीमैंट्री दीपिका महेश्वरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि मिट्टी के गणेश जी का पूजन कर विसर्जन करने से जहां जल प्रदूषण नही होगा, वही बच्चो को खुद भी गणेश जी का निर्माण करना आ जाएगा। महेश्वरी ने बताया कि गणेश निर्माण की इस डैमो कक्षा में विद्यार्थियो ने बहुत ही दिलचस्पी से हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि स्कूल में हरेक सामाजिक व धार्मिक उत्सव को श्रद्धा मुताबिक मनाया जाता है ताकि बच्चो को उनकी संस्कृति के बारे में पता चल सके और उनमें आपसी प्यार, भाईचारे और सद्भावना के विचार पैदा हो सके।
इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, तमन्ना, लीना वधवा, उपासना गुलाटी, हरिन्द्र कौर, नेहा, सर्बजीत कौर सहित अन्य उपस्थित थे।