Ferozepur News
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में कीडीज़ पंडौरा 2023 सम्पन्न, पंजाबी विरसा द्वारा बिखेरी पंजाब के सभ्याचार की झलक
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में कीडीज़ पंडौरा 2023 सम्पन्न, पंजाबी विरसा द्वारा बिखेरी पंजाब के सभ्याचार की झलक
फिरोजपुर, 27 नवंबर, 2023
नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो की प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक पारितोषिक समारोह के दूसरे दिन “अ वाल्क इन द क्लाऊडस -कीडीज़ पंडौरा 2023- का आयोजन किया गया। स्कूल के मान स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में डीसीएम ग्रुप के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया।
दीप प्रवज्जलित के साथ आयोजित कार्यक्रम में एवीपी राबिया बजाज द्वारा सभी का स्वागत किया गया जिसके पश्चात प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई।
कक्षा तीसरी के बच्चो द्वारा रेवरेंस टू द गॉड के साथ आरम्भ किए कार्यक्रम में विद्यार्थियो द्वारा बॉन वोयेज, वर्ल्ड ऑफ फैंटेसी, एलिमेलिया किंगडोम, ब्लॉस्ट एंड बर्न, बोजो स्कवॉयड, माई कंट्री माई प्राईड पर नृत्य करके सभी का मनमोह लिया और दर्शको की खूब तालिया बटौरी। अंत में पंजाबी विरसा में पंजाब के सभ्याचार को दर्शाता हुआ नृत्य पेश किया गया और हजारो की संख्या में शामिल हुए अभिभावक झूम उठे।
सम्बोधित करते हुए सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में कुछ ही समय में ना सिर्फ जिले बल्कि पूरे पंजाब व उत्तर भारत में शिक्षा, खेल, विज्ञान, तकनीक में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा स्कूल प्रशासन द्वारा विद्यार्थियो को ऐसी शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है, जोकि उनके भविष्य में उनके प्रोफैशनल जीवन में काम आ सके। डा. गुप्ता ने कहा कि स्कूल के प्रथम प्रिंसिपल को समर्पित ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया जा रहा है और अगले वर्ष यह कार्यक्रम उसी में होगा। उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियो सहित अभिभावको, स्कूल स्टॉफ को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी।
इस अवसर पर जीएम मनरीत सिंह, हैड मिस्ट्रेस अर्चना, डीजीएम गगनदीप कौर, वीपी अकैडमिक्स राजेश बेरी, सीनियर सैकेंडरी वीपी अभिषेक अरोड़ा, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर कविता शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।