Ferozepur News
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में मनाया एटीएल कम्यूनिटी डे, सरकारी स्कूल के विद्यार्थियो ने लिया हिस्सा
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में मनाया एटीएल कम्यूनिटी डे, सरकारी स्कूल के विद्यार्थियो ने लिया हिस्सा
फिरोजपुर, 4 मई, 2023
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में एटीएल कम्यूनिटी डे के उपलक्ष्य में सरकारी प्राईमरी स्कूल गांव रामेवाला के विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया। बच्चो ने स्कूल में नीति आयोग द्वारा स्थापित एटीएल लैब का निरीक्षण किया और उसमें होने वाले कार्यो की जानकारी हासिल की। प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा ने विद्यार्थियो का स्वागत किया और कहा कि यह कम्यूनिटी डे डा. भीम राव अंबेदकर के जन्मदिवस को समर्पित है।
एटीएल इंस्ट्रक्टर मनदीप ङ्क्षसह और गुरविन्द्र कौर ने सैल्फ लर्निंग के अलावा विभिन्न प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी और बच्चो ने मैंटर के नेतृत्व में अनेको प्रोजैक्टो पर काम भी किया। अटल टिंकरिंग लैब में बच्चो के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताए भी करवाई गई और विजेताओ को पुरस्कृत किया।
सरकारी स्कूल के बच्चो ने एटीएल लैब में होने वाली विभिन्न खोज के बारे में जानकर काफी चकित हुए। उन्होंने डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के भावी वैज्ञानिको द्वारा बनाए गए प्रोजैक्ट की भी जानकारी हासिल की। बच्चो को टीम वर्क के बारे में बताया गया कि टीम में रहकर काम करके बड़े प्रोजैक्ट बनाए जा सकते है। इस अवसर पर सरकारी स्कूल के अध्यापक कंवलजीत कौर सहित अन्य उपस्थित थे।