Ferozepur News
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में ग्रेजुएशन सैरेमनी का आयोजन


डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में ग्रेजुएशन सैरेमनी का आयोजन
फिरोजपुर, 6 अप्रैल, 2025: डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में कक्षा पहली व चौथी के विद्यार्थियो के मध्य ग्रेजुएशन सैरेमनी का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने बताया कि सर्वप्रथम प्रेयर हुई, जिसके बाद बच्चो ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी का समां बांधा। टीचर्स ने बच्चो को ढेर सारा प्यार, आर्शीवाद दिया।
प्रिंसिपल ने बच्चो को ग्रेजुएशन सैरेमनी का अर्थ बताया। उन्होंने बच्चो को कहा कि वह अब बड़ी क्लॉस में हो गए है, जिसमें हरेक बच्चे को मन लगाकर पढऩा चाहिए और पढक़र ही राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। सभी बच्चो को सैरेमनी के दौरान डिग्रिया भी दी गई। विद्यार्थियो ने पूरे उत्साह के साथ प्रिंसिपल सहित अन्य अध्यापकगणो से प्रशंसा पत्र, सम्मान चिन्ह प्राप्त किया।

इस अवसर पर हैडमिस्ट्रेस राबिया बजाज, वीपी अकैडमिक्स नीलाक्षी गुप्ता, एवीपी एलीमैंट्री सोनिया गुलाटी, डीजीएम गगनदीप कौर, कोआर्डीनेटर लवीणा, जीवनज्योति, सर्बप्रीत सहित अन्य उपस्थित थे।