Ferozepur News

डीसीएम इंटरनैशनल में सुखमणि साहिब के पाठ का आयोजन

डीसीएम इंटरनैशनल में सुखमणि साहिब के पाठ का आयोजन

डीसीएम इंटरनैशनल में सुखमणि साहिब के पाठ का आयोजन
फिरोजपुर, 23 मार्च, 2025:नए शिक्षा सत्र के आरम्भ पर डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में  सुखमणि साहिब के पाठ का आयोजन किया गया। बाजवा ऑडिटोरियम में श्री गुरू ग्रंथ साहिब की पावन हजूरी में स्टॉफ, स्कूल प्रबंधकीय कमेटी सहित अभिभावको ने माथा टेककर आर्शीवाद हासिल किया। प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने बताया कि श्री सुखमणि साहिब के पाठ के बाद रागी जत्थो द्वारा गुरबाणी का कीर्तण किया गया। धार्मिक कार्यक्रम में समूह की चैयरपर्सन व महान शिक्षाविद्व कांता गुप्ता ने गुरू साहिब के समक्ष माथा टेका और सभी को नए शिक्षा सत्र की शुभकामनाए दी। पाठ के भोग के बाद संगत में लंगर का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में पूरे जिले में नया कीर्तिमान स्थापित कर चुके डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियो ने वर्ष 2023-24 शिक्षा सत्र के दौरान नया इतिहास रचा है। विद्यार्थियो ने ना सिर्फ शिक्षा बल्कि प्रतियोगात्मक परीक्षाओ से लेकर खेलो व हरेक क्षेत्र में सबसे आगे रहकर यह साबित कर दिया है कि डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थी किसी से कम नहीं है। स्कूल में स्थापित स्टॉर गैजर्स स्काई ओब्जरवैटरी में विद्यार्थी सौरमंडल के ग्रहो को देखने के अलावा उनकी पूरी जानकारी हासिल कर रहे है।
प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने बताया कि  डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा विद्यार्थियो को जापानी एजुकेशन क्वालिटी असैस्टमेंट प्रोग्राम मुहैया करवाने के उद्देश्य से  बेनेसी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के साथ कार्यक्रम लांच किया है। जिसके तहत बेनेसी द्वारा डीसीएम के कक्षा छट्टी से दसवी के विद्यार्थियो के लिए विशेष रूप से सीयूईटी मास्टर क्लॉस, अंग्रेजी भाषा में माहिरता, प्रतियोगात्मक परीक्षाओ सहित प्रवेश परीक्षाओ की तैयारी, कौशल विकास सहित अन्य विषयो की तैयारी करवाई जाएगी।

डीसीएम इंटरनैशनल में सुखमणि साहिब के पाठ का आयोजन
स्कूल के माइक्रोसॉफ्ट एजुकेटर जहां फ्लिपग्रीड, वननोट, स्वे, वैकलेट, माइक्रोसॉफ्ट टीम का इस्तेमाल कर विद्यार्थियो को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करते है।  वहीं कक्षाओ में स्मार्ट बोर्ड के अलावा विद्यार्थियो को वीडियो एनिमेशन, पीपीटी इत्यादि भी दिखाई जाती है।  बच्चो को पाईथन इत्यादि नई भाषाओ का ज्ञान देने के अलावा कोडिंग, पाठयक्रम में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस पर जोर दिया जा रहा है।
बेहतरीन शिक्षा, विश्व स्तरीय इंफ्रास्टक्चर, मेहनती स्टॉफ को देखते हुए टॉप 10 स्कूल इन इंडिया स्ट्रीम एजुकेशन एक्सीलेंस 2020-2021 का अवार्ड दिया गया है। जबकि को-एड स्कूल इन फिरोजपुर 2021-22 में तीसरा रैंक दिया गया है। उन्होंने कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत स्कूल में साइंस, मैथ, तकनीक, इंजीनियरिंग इत्यादि पर एक्टिविटी भी करवाई जाती है।  यहां पर डीसीएम एक्सपैरिइंशियल लर्निंग स्कूल की स्थापना की गई है, जहां विद्यार्थियो को वोकेशनल सब्जैक्ट की ट्रेनिंग नए सैशन में दी जाएगी। जिसमें विद्यार्थियो को हार्टिकल्चर, एग्रीकल्चर, योगा ट्रेनिंग, वर्कशॉप, कारपेंटर का एक्सपीरियंस दिया जाता है
मदर लैप की सुविधा
नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो के लिए नेहरू ब्लॉक में मदर लैप की सुविधा मुहैया करवाई गई है। 2 से 4 वर्ष के जिन बच्चों के अभिभावक जॉब में कार्यरत है, उन बच्चो को घर जैसा माहौल प्रदार करने हेतू स्कूल में विशेष प्रबंध किए गए है। एयर कंडीशनर क्लॉस रूम के अलावा बच्चो के ज्ञानवर्धक हेतू गेम्स, स्टड्ी का विशेष प्रबंध है।
एटीएल में बन रहे भावी वैज्ञानिक
नीति आयोग द्वारा स्कूल में स्थापित की गई अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थी आए दिन नए-नए अविष्कार कर रहे है। विद्यार्थियो द्वारा ब्लूटूथ कंट्रोल कार, लाइन फॅालोइंग रोबो, हयूमन फॉलो रोबोट, ओब्सटेकल अवॉयडैंस कार, सैवरी स्पून इत्यादि प्रोजैक्ट बनाए गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button