डीसीएम इंटरनैशनल में मनाया बैसाखी का त्यौहार, नन्ने-मुन्ने बच्चो ने डाला भांगडा
डीसीएम इंटरनैशनल में मनाया बैसाखी का त्यौहार, नन्ने-मुन्ने बच्चो ने डाला भांगडा
फिरोजपुर, 12 अप्रैल, 2023
विद्यार्थियो को बैसाखी का महत्तव समझाने के उद्देश्य से डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के नेहरू ब्लॉक में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थी अपने घरो पारम्परिक वेशभूषा में आए। नन्ने-मुन्ने छात्रो ने जहां भांगड़ा डाला तो वहीं छात्राओ ने मुटियारो के भेष में आकर गिद्दा डालकर सभी का मनमोह लिया। बच्चे अपने घरो से गेहूँ की बलिया लेकर आए थे और सभी ने एक आवाज में कहा कि – ओह जट्टा आई बैसाखी, मुक्क गई कणकां दी राखी-।
प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियो ने मंच पर अपने भीतर छिपी कलां का प्रदर्शन कर सभी को भावविभोर करते हुए खूब तालिया बटौरी। विद्यार्थियो को पंजाबी विरसे और सभ्याचार के बारे में जानकारी दी गई। प्रिंसिपल ने कहा कि बैसाखी के पर्व पर जहां दशम पातशाह श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज ने खालसा पंथ की सृजना की थी। वहीं इन्हीं दिनो में खेतो में गेहूँ की फसल पककर तैयार हो जाती है, जिससे किसानो के चेहरो पर खुशियो की लहर दौडऩे लगती है। उन्होंने कहा कि पंजाब कृषि प्रधान राज्य है और हरेक के दिल में किसान के प्रति सम्मान होना चाहिए। इस अवसर पर एवीपी एलीमैंट्री राबिया बजाज, लवीना, ज्योति, अमन, सुमन, वंदना सहित अन्य उपस्थित थे।