Ferozepur News
डीसीएम इंटरनैशनल में द ऐंसिम्बल ऑफ एक्सीलैंस – गुड वाईब्स 2023 का आयोजन
विद्यार्थियो द्वारा सर्वश्रेष्ठता के गुणो को प्राप्त करने के लिए सकरात्मक सोच बनाए रखने का दिया संदेश
डीसीएम इंटरनैशनल में द ऐंसिम्बल ऑफ एक्सीलैंस – गुड वाईब्स 2023 का आयोजन
-विद्यार्थियो द्वारा सर्वश्रेष्ठता के गुणो को प्राप्त करने के लिए सकरात्मक सोच बनाए रखने का दिया संदेश –
फिरोजपुर, 26 नवंबर, 2023
डीसी मॉडल इंटरनैशनल स्कूल में द ऐंसिम्बल ऑफ एक्सीलैंस – गुड वाईब्स 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियो द्वारा सर्वश्रेष्ठता के गुणो को हासिल करने के लिए हमेशा सकरात्मक सोच बनाए रखने का संदेश दिया। स्कूल के मान स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक रणबीर सिंह भुल्लर ने मुख्यातिथि के तोर पर हिस्सा लिया, जबकि मार्किट कमेटी के चैयरमेन बलराज सिंह कटोरा, पंजाब एग्रो इंडस्ट्री के चैयरमेन शमिन्द्र सिंह खिंडा, नगर कौंसिल के प्रधान रोहित ग्रोवर रिंकू, रैडक्रास सचिव अशोक बहल, पार्षद ऋषि शर्मा, परमिन्द्र हांडा, परमिन्द्र थिंद ने विशेषातिथि के तौर पर शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की।
प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक सहित खेल, एटीएल व अन्य गतिविधियो में उपलब्धियो के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय सुविधाओ से लैस स्कूल में विद्यार्थियो को वह तमाम सहूलियते प्रदान की जा रही है, जिनकी वर्तमान के साथ-साथ भविष्य में जरूरत है।
अतिथियो द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत में दीप प्रवज्जलित की रस्म अदा की। समारोह में कक्षा चौथी से बाहरवीं के विद्यार्थियो द्वारा अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे गए। गुरू वंदना के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम में सुंदर संस्कार पर बच्चो द्वारा नाटक खेला गया। विद्यार्थियो ने अनेकता में एकता थीम पर आधारित सभी का मनमोह लेने वाला नृत्य भी किया। इसके साथ ही तबले की जुगलबंदी ने भी सभी की तालिया बटौरी।
विद्यार्थियो द्वारा विभिन्न गीतो पर सभ्याचार को पेश किया गया। अंत में पंजाबी लोकनाच भांगड़ा ने सभी का मनमोहा व पूरा पंडाला तालियो की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।
वार्षिक पारितोषिक समारोह के दौरान अतिर्थियो द्वारा पूरे वर्ष में होने खेल, शिक्षा, विज्ञान के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को रस्किन बोंड, रामानुजन, कम्यूनिटी चैम्पियन, विजकिड्, शाईनिंग स्टॉर, गुड़ समैरिटन, यंग-पिकासो, शत फीसदी अटैंडेंस सहित स्पैशल अचीवमेंट अवार्ड देकर नवाजा गया।
इस अवसर पर राजेश वर्मा, डॉयरैक्टर एडमिन मनजीत सिंह ढिल्लो, डॉयरैक्टर पियूष बेरी, डॉयरैक्टर रिटायर्ड बिग्रेडियर नवदीप माथुर, एसीईओ यशमीत सिंह, जीएम मनरीत ङ्क्षसह, हैड मिस्ट्रेस अर्चना, डीजीएम गगनदीप कौर, वीपी अकैडमिक्स राजेश बेरी एवीपी राबिया बजाज, सीनियर सैकेंडरी वीपी अभिषेक अरोड़ा, एवीपी सीनियर सैकेंडरी दीपिका, कोआर्डीनेटर्स सोनिका अग्रवाल, मनजीत कौर, ज्ञायत्र, लवीणा, जीवन ज्योति सहित अन्य उपस्थित थे।