डिस्ट्रिक योगा एसोसिएशन फिरोजपुर में लगाएगी वैलनेस कैंप, योगाचार्य सिखाएंगे योग के गुर
डिस्ट्रिक योगा एसोसिएशन फिरोजपुर में लगाएगी वैलनेस कैंप, योगाचार्य सिखाएंगे योग के गुर
-बच्चो को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित होगी प्रतियोगिताए-
फिरोजपुर, 16 फरवरी, 2021
योग के माध्यम से निरोग रहने का संदेश देने के उद्देश्य से डिस्ट्रिक योगा एसोसिएशन द्वारा जल्द ही बड़े स्तर पर सप्ताहिक वैलनेस शिविर का आयोजन करवाया जाएगा। जिसमें अनुभवी योग शिक्षको द्वारा विभिन्न रोगो के उपचार के आसन करवाने के अलावा योग को मानव जीवन का हिस्सा बनाने के लिए गुर सीखाए जाएंगे। शिविर में योगाचार्यो के अलावा डाइटिशियन व डॉक्टर भी उपस्थित रहेंगे, जोकि शिविर में हिस्सा लेने वालो का मार्गदर्शन करेंगे।
शिविर की तैयारियो हेतू प्रधान अनिरूद्ध गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में विभिन्न योग प्रेमियो ने हिस्सा लिया। डा. गुरनाम सिंह फरमाह व सुधीर कुमार ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा आगामी समय में शहीदो के शहर में अनेको कार्यक्रम करवाए जाएंगे। बच्चो को योग के साथ जोडऩे के मकसद से विभिन्न स्थानो पर योग शिविर, प्रतियागिताए करवाने का भी निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जिला योगा एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली योग प्रतियोगिताओ में फिरोजपुर के विद्यार्थियो को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा हर गांव व कस्बे के लोगो को योग के साथ जोडऩे हेतू प्रयास किए जा रहे है और स्कूलो में जाकर भी बच्चो को योग के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वैलनेस शिविर में शहर की हर संस्था को जोड़ा जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ उठा सके। शक्ति चोपड़ा ने कहा कि वर्तमान में बढ़ रहे प्रदूषण, रसायनिक खादो से हो रही खेती के चलते बीमारिया बढ़ती जा रही है, जिन्हें योग के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योगा एसोसिएशन द्वारा आने वाले समय में अनेको कदम उठाए जाएंगे, जिससे योग का प्रचार-प्रसार हो सके और हर वर्ग को योग का लाभ मिल सके।