Ferozepur News

डिप्टी कमिश्नर डीपीएस खरबंदा ने सोमवार जिले के विभिन्न खरीद केन्द्रों का तूफानी दौरा

डिप्टी कमिश्नर डीपीएस खरबंदा ने सोमवार जिले के विभिन्न खरीद केन्द्रों का तूफानी दौरा

Ferozepur, April 27, 2015 (Shiv Ram): डिप्टी कमिश्नर डीपीएस खरबंदा ने सोमवार जिले के विभिन्न खरीद केन्द्रों का तूफानी दौरा कर ऐजंसियों द्वारा खरीदी गेहूँ की लिफिटंग का काम आरम्भ करवाया। लिफिटंग कार्य शुरू करवाने के अवसर पर जहां खरीद ऐजंसियांे के अधिकारी मौजूद रहे वहीं आढ़तियोंए ट्रांस्पोर्टरों और लेबर वालों को भी साथ रखा गया। अनाज मंडी फिरोजपुर सिटीए फिरोजपुर कैंटए सांदे हाशमए कुलगढ़ीए खोसा दल सिंह वालाए तलवंडी भाईए जीराए मक्खू इत्यादि खरीद केन्द्रों में खरीद कार्य के निरीक्षण के दौरान खरबंदा ने हर मंडी में ऐजंसी अधिकारियोंए आढ़तियोंए लेबर एवं ट्रांस्पोर्टरों से मीटिंग की। फूड ऐजंसियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि गेहूँ खरीदए पेमैंट एवं लिफिटिंग मंे कोई कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। खरबंदा ने कहा कि रविवार सायं तक जिले में 4 लाख  53 हजार 211 एमटी गेहूँ की खरीद की जा चुकी है। जिन आढ़तियों के स्वैप कार्ड बैंकों के साथ लिंक नहीं हो रहेए उनकी समस्या का निदान करने के लिए ऐजंसी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए हैं। मंडियों के निरीक्षण के दौरान एसडीएम संदीप सिंह गढ़ाए एसडीएम जीरा जसपाल सिंहए डीएफएससी सिकंदर सिंह हीरए जिला मंडी अधिकारी मनजीत सिंह इत्यादि उनके साथ थे।

Related Articles

Back to top button