Ferozepur News
डा. नीरू जैन की भक्तामर स्त्रोत पुस्तक का विमोचन
-यंत्र व बीजाक्षरो के माध्यम से सकरात्मक ऊर्जा और रोग दूर भगाने का दिया संदेश-
डा. नीरू जैन की भक्तामर स्त्रोत पुस्तक का विमोचन
-यंत्र व बीजाक्षरो के माध्यम से सकरात्मक ऊर्जा और रोग दूर भगाने का दिया संदेश-
फिरोजपुर, 13-06-2024:
बीजाक्षर, मंत्र और यंत्र के माध्यम से रोगो से छुटकारा दिलवाने का संदेश देने वाली ब्रह़चारिणी डा. नीरू जैन की पुस्तिका भक्तामर स्त्रोत का विमोचन हुआ। राजस्थान के जिला अलवर के तीर्थ क्षेत्र तिजारा में श्रुत पंचमी के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में आचार्य श्री विमर्श सागर जी महाराज ने मुख्यातिथि के तौर हिस्सा लिया, जिन्हें डा. नीरू जैन द्वारा अपनी पुस्तिका भेंट की और आचार्य विमर्श सागर द्वारा उसका विमोचन किय गया। डा. नीरू ने बताया कि पुस्तक में 180 पृष्ट है और मात्र 3 माह में उसे लिखा है। उन्होंने कहा कि इसमें यंत्र, मंत्र के माध्यम से साधक को सकरात्मक ऊर्जा देने के अलावा रोगो को दूर भगाने का संदेश दिय गया है। उन्होंने कहा कि भक्तामर साधना के माध्यम से काफी लोगो के जटिल रोग दूर हो चुके है। उन्होंने कहा पुस्तक में डा. संजय जैन का विशेष सहयोग रहा है और प्रकाशन में सहारनपुर से डा. राशु और विभोर जैन का अहम योगदान रहा है।
सप्तम प्रतिमाधारी ब्रह्चारी डा. संजय जैन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आचार्य विमर्श सागर को डी.लिट की डिग्री भी भेंट की गई। उन्होंने कहा कि हजारो की संख्या में लोग इसके साक्षी बने। डा. संजय ने कहा कि जैन धर्म अहिंसा और त्याग के मार्ग पर चलने का संदेश देता है और इसमें भावो का विशेष महत्तव है।
इस अवसर पर डा. राशु जैन, विभोर जैन, डा. सरिता जैन, डा. अजीत शास्त्री, मनोज जैन, मयंक जैन, शुभम, परिधि, आदी, मोनिका, ऋतु जेन सहित अन्य उपस्थित थे।