डाक्टरों की कमी को अकाली भाजपा सिर्फ राजनीतिक मुद्दे के रूप में इस्तेमाल करने कीइ'छुक
फाजिल्का….26 जुलाई: सिविल अस्पताल मेें डाक्टरों की कमी को अकाली भाजपा सिर्फ राजनीतिक मुद्दे के रूप में इस्तेमाल करने कीइ'छुक नजर आ रही है। मरीजों से भाजपा नेताओं को ना तो अपने शासन काल में हमदर्दी रही और न ही अब हमदर्दी है। जो नेता अपनेशासन काल दौरान अपने निजी हितों के लियेेे डाक्टरों को इधर उधर करते रहें है और मरीजों को परेशानी में डालते रहें है वहीं अबजायज तौर पर हुये डाक्टरों के तबादले पर हाय तौबा मचाकर नंबरी गेम खेलना चाहते हैं। उक्त उद्गार व्यक्त करते हुये यूथ कांग्रेस के पूर्वअध्यक्ष रंजम कामरा ने कहा कि उन्हें पहले भी मरीजों से हमदर्दी थी और अब भी है। उन्होंनेे उस समय भी मरीजों की परेशानी दूरकरने के लिये दलगत राजनीति से ऊपर उठकर धरना लगाया था और अब भी डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिये वह संघर्ष करसकते हैं। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्ममहेन्द्रा से ना सिर्फ मुलाकात कर चुके है बल्कि डाक्टरों की नियुक्ति केलिये कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है। शीघ्र ही विशेषज्ञ डाक्टरों सहित अन्य डाक्टरों व दूसरे स्टाफ की कमी भी पूरी होगी। यह अस्पतालजिले में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के मामले मेें नंबर वन अस्पताल साबित होगा।
स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्ममहेन्द्रा से हुई मुलाकात संबंधी जानकारी देते हुये रंजम कामरा ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले आज पंजाब प्रदेशकांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. सुनील कुमार जाखड़ से मुलाकात की और उन्हें सिविल अस्पताल की पूरी स्थिति से अवगत करवाया।उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से उनके लिये फोन पर समय लिया और वह निर्धारित समय पर पूरे दस्तावेजों सहित चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्रीके निवास पर पहुंचे और तथ्य प्रस्तुत किये। उन्होंने सेहत मंत्री को बताया कि फाजिल्का के सिविल अस्पताल पर बार्डर ऐरिया केमरीज निर्भर करते हैं। डाक्टरों की कमी के कारण उन्हेें सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अकालीभाजपा के शासन काल में भी ऐसी स्थिति पैदा हुई थी। उस समय उन्होंने सिविल अस्पताल के समक्ष धरना लगाकर सरकार का ध्यानखींचा था ओर लोगों को सेहत सुविधाएं मिलनी शुरू हुई थी। अब फिर सिविल अस्पताल उसी स्थिति से गुजर रहा है। कांग्रेस ने चुनावीघोषणा पत्र में बेहतर सेहत सुविधाएं देने का जनता से वायदा किया है। अगर सिविल अस्पताल में सुविधाओं की कमी होगी तो अकालीभाजपा व कांग्रेस में कोई फर्क नहंी रह जायेगा।
उन्होंने कहा कि उनकी बातों को गंभीरता से लेेते हुये स्वास्थ्य मंत्री ने डायरेक्टर डा. राजीव भल्ला को अपने निवास पर बुलाया औरआवश्यक दिशा निर्देश देते हुये तुरंत डाक्टरों की कमी को पूरा करने व अन्य कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सेहत मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बार्डर एरिया का अस्पताल ही नहीं जिले के सभी अस्पतालों में मरीजों कोबेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होगी।