Ferozepur News

ट्रैकथोन में शॉटपुट में प्रदीप व चैस में दिपांशु ने मारी बाजी

ट्रैकथोन में शॉटपुट में प्रदीप व चैस में दिपांशु ने मारी बाजी
-डीसीएम इंटरनैशनल में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित-
फिरोजपुर, 4 दिसम्बर, 2019
विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ खेलो में रूचि बढ़ाने के मकसद से डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में ट्रैकथोन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के मध्य 100 व 200 मीटर की दौड़ करवाने के अलावा रिले दौड़, शॉटपुट, मास्ट पीटी, ताईक्वांडो, वॉलीबाल के मुकाबले करवाएं गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल संगीता निस्तेन्द्रा ने की। बच्चों द्वारा एरोबिक्स डांस, जय हो गीत पर स्केटिंग व भांगड़ा पेश कर सभी का समां बांधा। वीपी मनरीत ङ्क्षसह ने कहा कि 100 मीटर रेस ब्वॉयज में अर्ष सिंघल, शिवम अबरोल, करणदीप ङ्क्षसह, गल्र्स में संदीप कौर, नवनीत कौर, लगनदीप कौर, शॉटपुट में प्रदीप सिंह, हरिन्द्र ङ्क्षसह, नवसिरत ङ्क्षसह, चैस में दिपांशु, अभिनव व वासु ने क्रमानुसार पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वालों की स्कूल प्रशासन द्वारा हौंसला अफजाई की गई। उन्होंने बताया कि नौंवी व दसवीं कक्षा के स्टूडैंटस में विजकिड, गुड्स समार्थियन, शाइनिंग स्टॉर व शत फीसदी अटैंडेंस अवॉर्ड दिए गए।
विद्यार्थियों को संदेश देते हुए प्रिंसिपल निस्तेन्द्रा ने कहा कि खेलों का विद्यार्थी के जीवन में अमूल्य हिस्सा है। खेलों के माध्यम से जहां विद्यार्थी अनुशासन में रहना सीखता है, वहीं उसमें प्रतियोगिता की भावना, शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास जैसे गुण पैदा होते है।
इस अवसर पर मधु चोपड़ा, अभिषेक अरोड़ा, कंवल बजाज, वरिन्द्र ङ्क्षसह, नितिका, दविन्द्र, वीके भंडारी, गिनिया, प्रभजोत, दीपिका चोपड़ा, अनु त्रेहन, भारती, रीटा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button