ट्रेनों में अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान, 15 अनाधिकृत विक्रेता पकड़े गए
ट्रेनों में अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान, 15 अनाधिकृत विक्रेता पकड़े गए
फ़िरोज़पुर, अगस्त, 2024: उत्त र रेलवे के फिरोजपुर मंडल में, रेलवे बोर्ड एवं प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार, ट्रेनों में अवैध वेंडिंग के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री की बिक्री व ओवर चार्जिंग पर रोक लगाना है। इसके तहत स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खानपान इकाईयों पर उचित मूल्य पर पानी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध हो।
इस मुहीम के अंतर्गत दिनांक 31.07.2024 को ट्रेन संख्या 22318 (जम्मू तवी-सियालदाह हमसफ़र एक्सप्रेस), 12920 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-डॉ. अम्बेडकर नगर मालवा सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस) तथा 12919 (डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा मालवा सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस) में अवैध वेंडिंग पर अंकुश लगाने हेतु टिकट चेकिंग स्टाफ तथा आरपीएफ द्वारा संयुक्त जांच की गई। जाँच के दौरान ट्रेन में 15 अनाधिकृत विक्रेता पकड़े गए और उनसे जुर्मानास्वरूप करीब 9 हजार रूपये वसूल किये गए। उनको चेतावनी दी गई कि भविष्य में अवैध वेंडिंग न दोहराए।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने रेलयात्रियों से अपील की है कि वे अधिकृत वेंडर से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें। अधिकृत वेंडरों के पास पहचान पत्र (आई कार्ड) होता है और वो उचित वर्दी में होते हैं। इनके पास मेडिकल कार्ड भी होता है, रेलयात्री द्वारा माँगे जाने पर यह उन्हें दिखाते हैं। अगर रेलयात्री को किसी वेंडर पर शक होता है तो वह उस वेंडर से तत्कारल आई कार्ड अथवा मेडिकल कार्ड मांग सकता है, जिससे उसकी पहचान हो जाएगी।