टिकट चेकिंग स्टाफ ने ट्रेन में छूटे यात्री के बैग को सुपुर्द कर अपना कर्तव्य निभाया
टिकट चेकिंग स्टाफ ने ट्रेन में छूटे यात्री के बैग को सुपुर्द कर अपना कर्तव्य निभाया
फिरोजपुर, अगस्त 12, 2024 : सीआईटी शरणजीत कौर और टीटीआई पूजा शर्मा (मुख्यालय अमृतसर) को ट्रेन संख्या-04651(जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस) में कार्यरत टिकट चेकिंग स्टाफ को वाणिज्य नियंत्रण कक्ष द्वारा मैसेज मिला। जिसमें उन्हें बताया गया कि किसी यात्री का बैग बी-8 कोच में छूट गया हैं और यात्री अपने गंतव्य स्टेशन पुरानी दिल्ली उतर गया। मैसेज मिलते ही दोनों टिकट चेकिंग स्टाफ ने बी-8 कोच में बैग को तलाशना शुरू किया। इस दौरान यात्रियों से भी पूछताछ करने के बाद बैग बी-8 कोच में मिल गया। बैग मिलते ही टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्री से संपर्क किया, जिसमें यात्री ने बताया कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जल्दबाजी में उतरने के दौरान अपना बैग गलती से गाड़ी में ही भुल गया। टिकट चेकिंग स्टाफ ने आरपीएफ पोस्ट अम्बाला को यात्री का बैग सौंपने हेतु सपुर्द कर दिया।
यात्री ने भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया और रेलवे स्टाफ की ईमानदारी और काम के प्रति समर्पण की सराहना की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।