Ferozepur News
टिकट चेकिंग स्टाफ ने घर से भागी हुई लड़कियों को लुधियाना स्टेशन पर सुरक्षा देकर उनके अभिवावकों से मिलाया और अपना सामाजिक दायित्व निभाया
टिकट चेकिंग स्टाफ ने घर से भागी हुई लड़कियों को लुधियाना स्टेशन पर सुरक्षा देकर उनके अभिवावकों से मिलाया और अपना सामाजिक दायित्व निभाया
फ़िरोज़पुर, जून, 2024 : बीते दिन टिकट चेकिंग स्टाफ श्री धरम राज ने टिकट चेकिंग के दौरान लुधियाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर तीन नाबालिग लड़कियों को बैठे हुए पाया। श्री धरम राज ने उनसे टिकट के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके पास टिकट नहीं है। श्री धरम राज को शक हुआ और उन्होंने चतुराईपूर्वक बच्चियों से पूछताछ की तब उन्होंने बताया कि वे अपने माता-पिता को बिना बताये घर से भाग कर मुंबई जा रही है। बच्चियां किसी ग़लत हाथ में न पड़ जाए, श्री धरम राज ने लड़कियों को कहा कि आप अपने घर का पता और मोबाइल नंबर बताएं।
इसके बाद सभी लड़कियों ने अपने माता-पिता के मोबाइल नंबर प्रदान किए। श्री धरम राज ने अविलम्ब सभी लडकियों के अभिवावकों से संपर्क किया तथा वास्तविकता से अवगत कराया। लडकियों के अभिवावकों ने रेल प्रशासन का धन्यवाद किया तथा कुछ ही समय बाद वे लुधियाना स्टेशन पहुँच गए। तीनों बच्चियों को राजकीय रेलवे पुलिस के सम्मुख सत्यापित करने के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया।
टिकट चेकिंग स्टाफ श्री धर्मराज और श्री हंसराज मीणा ने इन बच्चियों को बचाने के लिए अद्भुत कार्य किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए दोनों टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।