टिकट चेकिंग स्टाफ ने घर से भागी हुई लड़की को गाड़ी में सुरक्षा देकर मोहाली स्टेशन में जीआरपी को सौंपा
टिकट चेकिंग स्टाफ ने पश्चिम एक्सप्रेस सुपरफास्ट स्पेशल में एक घर से भागी हुई लड़की को गाड़ी में सुरक्षा देकर मोहाली स्टेशन में जीआरपी को सौंपा और अपना सामाजिक दायित्व निभाया।”
5.9.2021: ट्रेन संख्या-02925 (पश्चिम सुपर फ़ास्ट स्पेशल) जो बांद्रा टर्मिनस से अमृतसर आ रही थी, में दिनांक 4 सितंबर, 2021 को टीटीआई श्री सुखराम मीणा तथा टीटीई श्री पंकज कुमार जिनका मुख्यालय अमृतसर है, उन्हें आरपीएफ/ चंडीगढ़ द्वारा सूचना दी गई की एक लड़का और लड़की घर से भागे हुए हैं तथा इस ट्रेन में सफर कर रहे हैं | टिकट चेकिंग के दौरान उन्हें ट्रेन के द्वितीय वातानुकूलित कोच में लगभग 15-16 वर्ष की एक लड़की एक 20 वर्षीय लड़के के साथ बैठी हुई पाई गई। इस लड़के ने अपना नाम मोहम्मद मोअज्जम आलम बताया | उन्होंने अविलम्ब फोन पर आरपीएफ/चंडीगढ़ एवं आरपीएफ/ मोहाली को सूचित किया | ट्रेन के मोहाली पहुंचने के पश्चात उनको जीआरपी को सौंपा और अपना सामाजिक दायित्व निभाया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री चेतन तनेजा ने उन्हें इस सराहनीय कार्य के लिए पुरूस्कार देने की घोषणा की है।