ज्ञानदेवी वाटिका का जिर्णोद्धार, मेजर जर्नल ने किया उद्वाटन
रिटायर्ड लेफ्टीनेंट जरनल ओपी नंद्रायोग ने वर्ष 2000 में माता की याद में बनवाया था पार्क
ज्ञानदेवी वाटिका का जिर्णोद्धार, मेजर जर्नल ने किया उद्वाटन
-रिटायर्ड लेफ्टीनेंट जरनल ओपी नंद्रायोग ने वर्ष 2000 में माता की याद में बनवाया था पार्क-
फिरोजपुर, 4 जुलाई, 2021:
शहर के बीचो-बीच स्थित ज्ञान देवी वाटिका का जिर्र्णाेद्धार करने के बाद फिर से लोकार्पण किया गया। यह पार्क नन्ने-मुन्ने बच्चो व वृद्धो के लिए खास है, जिसमेें झूलो के अलावा ओपन जिम्म की सुविधा है। पार्क का उद्वाटन करने की रस्म जीओसी गोल्डन ऐरो डिविजन मेजर जर्नल संदीप सिंह ने की। रिटायर्ड लेफ्टीनेंट जरनल ओ.पी. नंद्राजोग ने बताया कि इस समारोह में डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल, डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता, नगर कौंसिल प्रधान रिंकू ग्रोवर, मंडी बोर्ड के चैयरमेन हरिन्द्र सिंह, पार्षद ऋषि शर्मा विशेष रूप से पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि यह पार्क उन्होंने वर्ष 2000 में अपनी माता जी को समर्पित बनाया था और तभी से सैंकड़ो की संख्या में रोजाना इसमें बच्चे और वृद्ध आकर सैर करने के अलावा व्यायाम करते तथा मनोरंजन करते थे। नंद्रायोग ने बताया कि फिरोजपुर शहर में शुरूआती दौर में यह ऐसा पहला पार्क था, जिसमें लोग उत्साह के साथ आते थे। उन्होंने कहा कि लोगो की सुविधा के लिए वाटिका में स्वच्छता का खास प्रबंध रखने के अलावा फव्वारे की व्यवस्था भी की गई है।
पार्क में विधायक परमिन्द्र सिंह पिंकी के सहयोग से ओपन जिम भी लगवाई गई है, जोकि सुबह-शाम खुलेगी और आसपास के लोगो को इसका खासा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सोमनाथ गक्खड़, अजय जोशी, डा. अश्विनी कालिया ने कहा कि वाकई यह पार्क शहर के लिए तोहफा है।