Ferozepur News

जैनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कॅालेज में मकर संक्रांति बड़ी धूमधाम से मनाया

जैनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कॅालेज में मकर संक्रांति बड़ी धूमधाम से मनाया

जैनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कॅालेज में मकर संक्रांति बड़ी धूमधाम से मनाया
फिरोजपुर, 14 जनवरी, 2022 : फिरोज़पुर मोगा रोड़ पर स्थित जैनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कॅालेज में मकर संक्रांति बड़ी धूमधाम से मनाया गई। इस दौरान कालेज के प्रिंसीपल डा. प्रमोद जोन व रिटार्यड मेजर बीएस रंधावा ने बच्चों और स्टाफ बताया कि सूर्य बृहस्पति राशि को छोडक़र अपनी मकर राशि में प्रवेश करते हैं। मकर संक्रांति पर्व से सूर्य देव उत्तरायण होना शुरू करते हैं इस दिन खिचड़ी भोग का दान का विशेष महत्व है। गंगा स्नान करने से पुण्य लाभ प्राप्त होता है। इसी के चलते घर-घर में लोगों ने खिचड़ी भोज दान करते है, जिससे मौसम में बदलाव होगा तथा वसंत ऋतु का आगज हो जाएगा चारों ओर हरियाली फैलने लग जाती है तथा खेतों में सरसों के पीले फूल अपनी सुंदरता बिखेरते हैं तो वहीं पतझड़ के बाद सभी पेड़ पौधे नई कपोले छोडऩे लग जाते हैं । रंग-बिरंगे फूल भी खिलने लगते हैं, इस दौरान कालेज के स्टाफ जसकरन अरोड़ा, पूनम नारंग, मनजीत सिंह, अनमोल, ममता, रणजीत सिंह, विकास शर्मा, विक्रमजीत सिंह, आशीश, हरजोत, सरबप्रीत और कालेज का समूह स्टाफ व बच्चों ने मिलझुल कर बड़ी धूमधाम के साथ माघी का त्यौहार मनाया गया

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button