जैनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कालेज के स्टाफ व विद्यार्थियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
भारत सरकार व प्रशासन का सहयोग करते हुए कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं: चेयरमैन सीए वीरेन्द्र मोहन सिंघल
जैनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कालेज के स्टाफ व विद्यार्थियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
प्रिंसिपल डा. प्रमोद जॉन द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवा कर की शुरूआत
भारत सरकार व प्रशासन का सहयोग करते हुए कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं: चेयरमैन सीए वीरेन्द्र मोहन सिंघल
फिरोजपुर, 6 फरवरी: स्थानीय जैनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कालेज हमेशा कालेज चेयरमैन सीए वीरेन्द्र सिंघल के योग्य दिशा निर्देशों में हर क्षेत्र में अग्रणी रहा है। इन्हीं प्रयासों में एक कदम ओर आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार द्वारा कोरोना के प्रति शुरू की गई जंग में सहयोग करने व भारत को कोरोना मुक्त बनाने के लिये चेयरमैन सीए वीरेन्द्र मोहन सिंघल के दिशा निर्देशों पर जैनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कालेज के स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा कोरेाना वैक्सीन लगवाई गई। जैनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कालेज की तरफ से कोरोना वैक्सीन लगवाने की शुरूआत प्रिंसिपल डा. प्रमोद जॉन द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवा कर की गई।
इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डा. प्रमोद जॉन ने बताया कि आज पहले दिन जैनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कालेज के कुल 100 से अधिक स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाई गई। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये सभी को बिना डरे कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए और देश को कोरोना से मुक्त बनाने में अपना योगदान डालना चाहिए। इस मौके पर जैनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कालेज चेयरमैन सीए वीरेन्द्र मोहन सिंघल ने कहा कि उनके संस्थान ने हमेशा ही समाज व देश के प्रति जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाया है और इसी के तहत आज 100 से अधिक स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाई गई। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान ने वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई बड़ी निर्भीकता से लड़ते हुए पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से देश और दुनिया का काफी नुकसान हुआ है लेकिन हमें अब सावधानीपूर्वक आगे बढऩा होगा। चैयरमेन सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये भारत सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन मुहिम शुरू की गई है जिसमें सभी को सहयोग करते हुए कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरेाना वैक्सीन किसी भी तरह से नुकसानदायक नहीं है और न ही यह शरीर पर कोई बुरा प्रभाव डालती है क्योंकि इस कोरोना वैक्सीन को काफी परीक्षणों के बाद सुरक्षात्मक तरीके से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरेाना वैक्सीन लगवाने से डरे नहीं बल्कि भारत सरकार व प्रशासन का सहयोग करते हुए कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं।