जैनसिस डेंटल कालेज एवं अस्पताल फिरोजपुर की टीम की ओर से सोमवार को दांतों का फ्री चैकअप कैंप लगाया
जैनसिस डेंटल कालेज एवं अस्पताल फिरोजपुर की टीम की ओर से सोमवार को दांतों का फ्री चैकअप कैंप लगाया
फिरोज़पुर, 28.8.2023:जैनसिस डेंटल कालेज एवं अस्पताल फिरोजपुर की टीम की ओर से सोमवार को दांतों का फ्री चैकअप कैंप लगाया गया। जानकारी देते हुए ड़ा गौरव गोयल ने बताया कि यह कैंप फिरोज़पुर के गांव करमुवाला में लगाया गया। जिसमें 100 से अधिक लोगो के मरीज़ो के ड़ा रमन एंव ड़ा सुमेर कंबोज द्वारा दांतो की जांच की गई। इस मौके पर ड़ा रमन एंव ड़ा सुमेर कंबोज ने आए हुए मरीज़ो को कहा कि पाचन क्रिया को ठीक करने और स्वाद चखने के लिए दांतों की साफ सफाई करना जरूरी है और दांतों को सेहतमंद रखने के लिए हर के लिए रात में भी ब्रश करना जरूरी है। दांतों की सुरक्षा पर जोर देते उन्होने कहा कि शरीर की तंदरुस्ती के लिए सबसे जरूरी दांत हैं, क्योंकि दांतों के साथ चबाकर खाना पाचन के योग्य होता है, जिसके साथ मानव का शरीर असान ढंग के साथ खाने को पचा लेता है। उन्होंनें कहा कि दांतों की सुरक्षा के लिए जहां सुबह ब्रश करना चाहिए, वहां रात को सोने से पहले भी ब्रश करना भी अति जरूरी है, जिससे मुंह की अच्छी तरह सफाई रखी जा सके। इस मौके पर पीआरओ रणजीत सिंह व मनजीत सिंह द्वारा मरीजो को दवाईया बांटी गई। इस मौके पर जसबीर सिंह, जसविंदर सिंह, तरनजीत गिल, ओंकार सिंह मल आदि गांव वासी उपस्थित थे।