Ferozepur News

जिला फिरोजपुर में धूमधाम से मनाया गया एन.सी.सी दिवस 2015

जिला फिरोजपुर में धूमधाम से मनाया गया एन.सी.सी दिवस 2015
नौजवानों में अनुशासन एवं देश भक्ति की भावना पैदा करती है एनस.सी.सी:ब्रिगेडीयर जगी

NCC DAY IN FZR

फिरोजपुर
——–
रमेश कश्यप
छात्र वर्ग में देश भक्ति एवं अनुशासन की भावना पैदा करने में एन.सी.सी जहां अह्म रेोल अदा करती है, वहीं एन.सी.सी का हिस्सा बनने से छात्रों का मानसिक और शरीरिक विकास भी हता है। उक्त उद्गार ब्रिगेडीयर एच.एस जगी 29 इनफैंट्री ब्रिगेड ने एन.सी.सी कैडिटों के 15 से 29 नवंबर तक लगाए गए आर्मी अटैचमैंट ट्रेनिंग शिविर के समाप्ती समारोह में मनाए गए एन.सी.सी दिवस पर नौजवानों कैडियों को प्रेरित करते हुए व्यक्त किए।
शिविर संबंधी जानकारी देते हुए एन.सी.सी अधिकारी लैफ्टी.इंद्रपाल सिंह स्टेट अवार्डी कहा कि हर वर्ष नंबर माह के अंतिम रविवार को एन.सी.सी दिवस मनाया जाता है। इस दौरान शिविर में विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ खेल मुकाबले करवाए जाते है। जिसमें 13 पंजाब बटालियन के कैडिट मनमीत सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर को बैस्ट कैडिट घोषित किया गया और महिन्द्रपाल सिंह सोढी एच.एम स्कूल व गुरसेवक सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर को संयुक्त तौर पर बैस्ट शूटर घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर की अध्यक्षता कमांडिग अधिकारी कर्नल एस.एस, गुलानी की और 28 राजपूत रैजीमैंट की समूह टीम कमांडिंग अधिकारी कर्नल बी.पी अटवाल 13 पंजाब बटालियन, सुबेदार मेजर संतोश, अजय अपर सुपेदार ट्रेनिंग शिविर, हवलदार दर्शन सिंह ने अह्म योगदान दिया। शिविर के अंत में स्कूल प्रिंसीपल गुरचरण सिंह एवं कर्नल बी.पी अटवाल ने शिविर की सफलता एवं एन.सी.सी दिवस पर सभी को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button