जिला प्रशासन द्वारा 13 मार्च को सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिटी में मैडिकल कैंप का आयोजन
फिरोजपुर 4 March( शिव राम) जिला प्रशासन द्वारा एडिड स्कूलो के 6 से 14 वर्ष के विशेष जरूरतो वाले बच्चो को जरूरत मुताबिक नजर की ऐनकें, कृत्रिम अंग व सुनने वाली मशीने मुहैया करवाने के लिए मैडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 13 मार्च को सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिटी में स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञो के अलावा आर्टीफिशल लिम्बस मैनूफैकचरिंग कार्पोरेशन कानपुर की टीम भी विशेष तौर पर पहुंच रही है।जिला शिक्षा विकास कमेटी की मीटिंग करते हुए डीसी देवेन्द्रपाल सिंह खरबंदा ने बताया कि सरकारी व एडिड स्कूलो के 3682 विशेष जरूरतो वाले विद्यार्थी है। सभी विद्यार्थियों की जांच करके जरूरत मुताबिक उपकरण मुहैया करवाए जाएंगे । जिसके बाद कमजोर नजर वालो बच्चो को ऐनके, अपंगो को व्हील चेयर, कम सुनने वालो को मशीने, नकली अंग स्वास्थ्य विभाग तथा रैड क्रास की सहायता से प्रदान किए जाएंगे। खरबंदा ने अधिकारीयो को कहा कि सभी फर्ज बनता है कि ऐसे विद्यार्थियों को हीणता का अहसास ना होने दे तथा अपनत्व देकर इन्हें पैरो पर खड़ा करने की शक्ति प्रदान करे।