Ferozepur News

जाली लाईसैंस पर नाजायज असलाह बेचने वाले गिरोह के तीन ओर सदस्य गिरफ्तार

जाली लाईसैंस पर नाजायज असलाह बेचने वाले गिरोह के तीन ओर सदस्य गिरफ्तार
गिरफ्तार किए दोषियों में अमृतसर असलाह ब्रांच के दो क्र्लक एवं महाराष्ट्र की असलाह फैक्टरी का क्र्लक शामिल
दोषियों से पांच जाली मोहरे एवं भारी मात्रा में जाली अथॉरिटी लैटर बरामद
SSP FZR 10715
FEROZEPUR, JULY, 7, 2015 : (Ramesh Kashyap) : जिला पुलिस ने कुछ दिन पहले जाली लाईसेंस तैयार करके नाजायज असलाह बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जिनसे पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, जाली लाईसेंस, एन.ओ.सी, जाली लैटर आदि बरामद किए थे। पुलिस ने इस मामलें की जांच करते हुए गिरोह के तीन ओर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनमें अमृतसर जिलाधीश कार्यालय की असलाह ब्रांच दो क्र्लक एवं एक महाराष्ट्र की असलाह कंपनी का क्र्लक शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार किए दोषियों से पांच जाली मोहरे एवं भारी मात्रा में अथारिटी लैटर बरामद किए है।
जिला पुलिस प्रमुख हरदियाल सिंह मान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कुछ दिन पहले जाली लाईसैंस तैयार करके नाजायज असलाह बेचने वाले गिरोह के 9 सदस्यों हरभजन लाल, अरविन्द्र सिंह, गुरबचन सिंह, वरिन्द्र कुमार, कमल कांत, अमरदीप, दिनेश पलटा, संत राम उर्फ संतू व ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर उनसे विभिन्न प्रकार के 53 वैपन, कारतूस, जाली लाईसेंस, खाली लाईसेंस की कापियां, एन.ओ.सी, जाली अथारिटी लैटर व विभिन्न राज्यों के जिला मैजिस्ट्रेटों की 17 जाली मोहरे बरामद की थी। मान ने बताया कि उक्त मामलें की गहराई से जांच करने के दौरान पुलिस ने आल इंडिया लाईसेंस तैयार करके उसका गैर कानूनी तरीके से लाईसेंसों का रिकार्ड दर्ज करने वाले 2 असलाह क्र्लक तेजिन्द्रदीप सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी मलोके पती सुलतानविंड जिला अमृतसर साहिब क्र्लक जिलाधीश कार्यालय अमृतसर को 5 जाली मोहरों व जाली तौर पर तैयार की असलाह रजिस्टर, लखविन्द्र सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी सुलतानविंड मुहल्ला तेज नगर अमृतसर साहिब क्र्लक असलाह ब्रांच जिलाधीश कार्यालय अमृतसर साहिब व एक असलाह फैक्ट्री अंबर नाथ (महाराष्ट्र) के क्र्लक ईमतैयाज अह्मद पुत्र यकूब निवासी डा.अनसारी चौक मदर डला जिला कलियाण (महाराष्ट्र) को 273 जैाली अथॉरिटी लैटर जोकि दिनेश पल्टा ने तैयार किए थे बरामद करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि दोषी तेजिन्द्रदीप सिंह क्र्लक ने पूछताछ दौरान बताया कि उसने 2011 के बने हुए करीब 60 जाली असला लाईसेंसों को एडीशन करवाया है और उक्त लाईसेंसों पर असला डीलर गौरव अरोड़ा पुत्र राजपाल अरोड़ा निवासी शिवाला हुकम सिंह रोड अमृतसर साहिब व असला डीलर कपूर गन्न हाऊस पानीपत के मालिक ओम प्रकाश कपूर पुत्र विलाश राज कपूर निवासी पानीपत के जरिए असलाह लाईसेंसों की कापियां विभिन्न स्टेटों उत्तर प्रदेश, दिल्ली के विभिन्न व्यक्तियों को सुविधा सैंटर श्री अमृतसर साहिब से कंप्यूटर के जरिए जाली आई.डी प्रूफ तैयार करके और जाली मोहरें लगा कर तैयार करके दिए है। इसके अलावा उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर 550 जाली असलाह लाईसेंस तैयार करके विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली में बहुत सारे क्रिमनल व्यक्तियों को जारी करवाए है। जिसके चलते दोषियों के खिलाफ जिला पटियाला में भी मामलें दर्ज है। मान ने बताया कि दोषियों का गिरफ्तार किया गया साथी ईमतैयाज अह्मद जोकि फैक्ट्री अंबर नाथ जिला कल्याण महाराष्ट्र जिसमें रिवालवर 32 बोर तैयार की जाती है में बतौर क्र्लक काम करता था। जिसने दिनेश पलटा की सहायता से जाली अथारिटी लैटरों पर करीब 273 पिल्टल 32 बोर पंजाब के विभिन्न जिलों अमृतसर साहिब, मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, मोगा, तरनतारन, बठिंडा, फाजिल्का व अबोहर में भेजे है। स.मान ने कहा कि पुलिस इस मामलें को गंभीरता से लेते हुए इसकी गहनता से जांच कर रही है, तांकि जाली असलाह लाईसेंसों पर पंजाब में भेजे गए सारे नाजायज असलाह को बरामद किया जा सके।

Related Articles

Back to top button