Ferozepur News

जहरिली शराब मामले मे पंजाब कोंग्रस के सभी विधायकों के खिलाफ युवा भाजपा का ज़ोरदार प्रदर्शन

कांग्रेस घर-घर नोकरी देने का वादा भूल घर-घर नशा पहुचा मौत देने का काम कर रही- अभिषेक धवन

जहरिली शराब मामले मे पंजाब कोंग्रस के सभी विधायकों के खिलाफ युवा भाजपा का ज़ोरदार प्रदर्शन

*कांग्रेस घर-घर नोकरी देने का वादा भूल घर-घर नशा पहुचा मौत देने का काम कर रही- अभिषेक धवन

जहरिली शराब मामले मे पंजाब कोंग्रस के सभी विधायकों के खिलाफ युवा भाजपा का ज़ोरदार प्रदर्शन

Ferozepur, August 7, 2020: पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा जी के दिशा निर्देश पर आज पंजाब युवा भाजपा प्रधान भानु प्रताप के नेर्तत्व में युवा भाजपा ने नशीली शराब की वजह से 130 मृत्यु मामले मे दोषियों एवं पीड़ित परिवारों द्वारा चार कोंग्रेस विधायकों पर लगाए आरोपो के खिलाफ कांग्रेस सरकार के मंत्रियों एवं विधायकों की चुपी के खिलाफ पुरे पंजाब के कोंग्रसी विधायको का घेराव किया गया ।
इस कड़ी में आज स्थानीय विधायक परमिंदर सिंह पिंकी के आवास का घेराव युवा भाजपा के प्रदेश वाइस प्रेज़िडेंट अभिषेक धवन नेर्तत्व में किया गया ।इस प्रदर्शन पर अभिषेक धवन ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के खुद के पास मंत्रालय होने के बावजूद ऐसी घटना होना निदनीय है और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 2017 में चुनाव प्रचार के समय पवित्र गुटका साहिब पकड़ कर तख्त श्री दमदमा साहिब की तरफ हाथ कर सौगंध खाकर 4 हफ़्तों में नाश खत्म करने की बात केवल राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के मक़सद से कही थी परंतु आज नशो की वजह से हर रोज़ नौजवानों का मरना व अमृतसर मे एक साथ नशीली शराब की बिक्री के चलते 130 लोगो का जान गवा देना पंजाब सरकार की कारगुज़ारी पर सवालिया निशान लगता है।कांग्रेस सरकार घर-घर नोकरी देने का वादा भूल कर घर-घर नशा पहुचा मौत देने का काम कर रही है ।क्युंकी क्रोना महामारी के कारण जब देश मे लौकडाऊन लागू रहा तब पंजाब सरकार को शराब के ठेके खोलने की जल्दी थी।उसी समय के दौरान पंजाब में शराब से आने वाले टैक्स का करोड़ो का घोटाला भी हुआ।

इस अवसर पर अभिषेक धवन ने कहा ज़रूरतमदों को सुविधा देने के मक़सद से केंद्र सरकार गरीबो के लिए मुक्त अनाज दे रही वही पंजाब की निकम्मी कांग्रेस सरकार केंद्र की तरफ से भेजे अनाज को लोगो तक पहुचानेकी बजाए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं तक जरूर पहुचा रही है।

इस रोष प्रदर्शन मे गगन कक्कड़ जिला सचिव, राजेश कपूर , डीपी चंदन, जुगराज सिंह कटोरा , अश्वनी दीगड़ा, सुरजीत सिंह सदरदीन, राहुल बजाज , वरुण मैदान , चांद , अमरिंदर सिंह, मोहित मूंगा , गौरव गुलाहटी , मनीष, तिजेंद्र सिंह, गुरनाम सिंह , अनमोल , आदित्य, जोगन कंबोज , रवीश , बलवीर सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button