छावनी में निकली श्याम की भव्य संयुक्त निशान शोभा यात्रा, फूलो से खेली गई होली
बाजारो में स्वागती गेट, जलपान के स्टॉल, फूलो की वर्षा से हुआ स्वागत
फिरोजपुर- श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की भव्य विशाल शोभा यात्रा रविवार को छावनी के बाजारो में निकाली गई। सैंकड़ो की संख्या श्याम निशान व फूलो से खेली गई होली के साथ पूरी छावनी श्याम रंग में रंगी दिखी। हर तरफ जय श्री श्याम मे जयघोष सुनाई दे रहे थे। प्राचीन श्री खाटूश्याम मंडल, श्री श्याम नटवर मंडल, श्री खाटू श्याम नटवर मंडल द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गई इस यात्रा का स्वागती, गेटो, जलपान के स्टॉल, फूलो की वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
आजाद चौंक से शुरू होकर यह यात्रा डीएवी स्कूल चौंक, मल्होत्रा प्रैस चौंक, अड्ड़ा लाल कुर्ती, कबाड़ी बाजार, मेन बाजार से होती हुई रामूवाला चौंक पर श्री श्याम की महाआरती की गई। ढोल नगाड़ो की थाप के साथ हुई इस मंगल आरती में लोगो ने श्याम के प्रति खूब भक्ति भाव जाहिर किए। निशान यात्रा में विभिन्न देवी-देवताओ की आकर्षक झांकिया, ढोल-ताशा व नगाड़ा पार्टीयो के अलावा हजारो की संख्या में बच्चे, युवा, महिलाए शामिल हुए। दुकानदारो द्वारा बाजारो में झंडिया सजाई गई।
राजकुमार गर्ग, गगन अग्रवाल, रमेश शर्मा, सुमित पप्पा, संजय, दीपक मित्तल, रजनीश ने बताया कि फाल्गुन महीने में हर साल यह यात्रा निकाली जाती है और इसके बाद सभी श्याम प्रेमी ध्वजाओ के साथ राजस्थान के सिकर जिले स्थित खाटूश्याम जी जाएंगे, जहां पर एकादशी को बाबा श्याम के चरणो में ध्वज अर्पित किए जाएंगे।