Ferozepur News

छात्र मिलन समारोह में मिले सालों पहले साथ पढ़े मित्र, अध्यापकों के साथ सांझे किए अनुभव 

फिरोजपुर : 24-12-2017: डी.सी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित गलोबल एल्यूमनी मीट का आयोजन किया गया, जिसमें 1947 से लेकर 2010 तक स्कूल से शिक्षा हासिल कर चुके देश-विदेश में रहने वाले छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया तथा स्कूल के अध्यापकों व अन्य स्टॉफ के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। इस समारोह में आई.ए.एस, पी.सी.एस, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, आर्मी ऑफिर्स, बिजनैसमेन जो विश्व भर में स्कूल व जिले का नाम रोशन कर रहे है, उन्होनें आकर स्कूल के प्रति अपना आभार जताया। 
कार्यक्रम के दौरान कई लम्हे ऐसे भी आएं जब आएं हुए मेहमान अपनी भावनाओं पर काबू ना रख पाएं तथा अपने पुराने स्कूल व अध्यापको को देखकर उनकी आंखे अश्रूपूर्ण हो गई। एक तरफ जहां पुराने दोस्तो से मिलने की खुशी थी, वहीं बाल्यकाल के दौरान स्कूल में की गई पढ़ाई व कभी-कभी अठखेलियों को याद कर सभी ने खूब ठहाके भी लगाएं। कार्यक्रम में विशेष तौर पर स्कूल के हिस्ट्री सांग को विद्यार्थियों द्वारा सुनाया गया और विद्यार्थियों का बैंड सभी के मध्य आकर्षण का केन्द्र रहा। संगीत विद्यार्थियों ने अपने गीतो के माध्यम से पुराने विद्यार्थियों को मनमोहित किया। 
इस अवसर पर आई.ए.एस. हिमांशु अग्रवाल, पी.सी.एस. खुशदिल सिंह, पी.सी.एस. श्रीमति कुसुम अग्रवाल, विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, अस्टिैंट एडवोकेट जरनल नवदीप छाबड़ा, आर्मी के कैप्टन साहिल अरोड़ा, मेदांता अस्पताल के विपुल ओबराय, ऐयर फोर्स स्कवाड्रन लीडर विकास मदान, डा: मनीश धवन, आई.टी.ओ श्री विवेक मल्होत्रा, डा: प्रदीप गर्ग, डा: निमीश ग्रोवर, इंजी. साहिल परिंजा, डा: अनिल चोपड़ा तथा अन्य हजारों की संख्या में पूर्व छात्रों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। 
कार्यक्रम के अंत में डा: शील सेठी व श्री अनुपम गुप्ता ने आएं हुए अतिथियों का अभिवादन किया। इस अवसर पर श्री मनजीत ङ्क्षसह सोढ़ी जो 1957 बैच के स्कूल के विद्यार्थी थे, उन्हें विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रशासन द्वारा मौके पर द दास नाम की किताब का अनावरण किया गया जिसमें स्कूल के 70 साल के इतिहास को वर्णित किया गया है। साथ ही आज डी.सी.एम. मिडास संस्था की औपचारिक घोषणा भी की गई तथा स्कूल के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केक भी काटा गया।  क्रिएटिव टीम द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
अपने सम्बोधन के दौरान राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि वह स्वयं इस स्कूल में होस्टल के विद्यार्थी रहे है और उन्होनें अपने जीवन में एम.आर. दास जी सबसे ऊंचा दर्जा  दिया, जो स्कूल के संस्थापक थे। उन्होने अपने छात्र जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों को आए हुए मेहमानों के साथ सांझा किया तथा उन्हे जीवन में आगे बडने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर मटकी फोड़, रस्साकशी जैसी अनेको गेम्स हुई। 
इस अवसर पर श्रीमति कांता गुप्ता, डायरैक्टर, मैनेजर श्री ललित मोहन गोयल, स्कूल प्रिंसीपल श्रीमति राखी ठाकुर, श्री सुरिन्द्र बजाज, सीनियर वी.पी एडमिन श्री अविनाश सिंह, वी.पी एकैडमिक्स श्री मनीश बांगा, श्री अजय मित्तल, जतिन्द्र कौर, श्री राजेश वर्मा, डा: पियूष गुप्ता उपस्थित थे।

 

   

Related Articles

Back to top button