चुनावो को एक दिन बाकि और जिले में मात्र 15 फीसदी लोगो ने थानो में जमा करवाएं हथियार
फिरोजपुर: 18-9-2018:
जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावो को लेकर जिलाधीश द्वारा हथियार जमा करवाने को लेकर दी गई हिदायते सीरे नहीं चढ़ पाई है। बेशक चुनावो को मात्र एक दिन का समय बाकि है और जिले में मात्र 15 फीसदी लोगो ने ही अपने हथियार थानो में जमा करवाएं है। सूत्रो की माने तो जिले में करीब 25 हजार लोगो के पास लाईसैंसी हथियार है, जिनमें से मात्र 3800 लोगो ने ही सरकारी आदेशो को मानते हुए अपने हथियार जमा करवाएं है।
जिलाधीश के आदेशो की जनता द्वारा पालना ना करना और पुलिस द्वारा ऐसे लोगो के खिलाफ अभी तक कार्रवाई ना करना अनेक तरह के स्वाल खड़े करता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला मैजिस्ट्रेट के आदेश मात्र कागजो तक सीमित है।
बताना जरूरी है कि इससे पहले एक कांग्रेसी कार्यकर्ता एडिशनल डिप्टी कमिशनर के कार्यालय में पिस्तौल के साथ पहुंच गया था, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था, उसी तरह एक अन्य युवक से डब्ल बैरल बंदूक जिसका लाईसैंस 2016 में ही खत्म हो चुका था को काबू कर मामला दर्ज किया है।
डिप्टी कमिशनर बलविन्द्र सिंह धालीवाल ने कहा कि चुनावो को शांतिपूर्ण तरीक्के से करवाने के लिए जनता को आदेश दिए जाते है। उन्होनें कहा कि वाकई इस बार कम लोगो ने अपने हथियार जमा करवाएं है, जिसे लेकर उन्होनें पुलिस प्रशासन को भी पत्र लिखा है। जिन लोगो ने अपने हथियार जमा नहीं करवाएं है ऐसे लोगो को नोटिस भेज जवाबदेही मांगी जाएगी।