गर्मियों में टिकट चेकिंग अभियान: 3 दिन में 4363 यात्रियों से वसूला गया 30 लाख जुर्माना

फ़िरोज़पुर, अप्रैल 25, 2025: मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान के निर्देशानुसार, मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य श्री परमदीप सिंह सैनी के अगुआई में फिरोजपुर मंडल में टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए एक माह के लिए समर स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव चलाया जा रहा है।
यह ड्राइव 21 मई, 2025 तक जारी रहेगा। इसी क्रम में, दिनांक 22.04.2025 से 24.04.2025 को विशेष जाँच अभियान में बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 4363 रेल यात्रियों से लगभग 30 लाख रूपए जुर्माना वसूल किया गया। इस समर स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव के अंतर्गत मुख्यतः 19223, (जम्मूतवी एक्सप्रेस), 19224 (गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस), 12920 (मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस), 12919 (मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस), 15708 (आम्रपाली एक्सप्रेस), 13006 (अमृतसर हावड़ा मेल) 19226 ( भगत की कोठी एक्सप्रेस), 12238 (बेगमपुरा एक्सप्रेस) इत्यादि रेलगाड़ियों में गहन जांच की गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने रेलयात्रियों से अपील किया कि वे सदैव वैध टिकट लेकर सम्बन्धित श्रेणी के कोच में ही यात्रा करें जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी न हो।