खैहरा ने कहा: पुलिस कर्मी कांग्रेसियों के कहने पर कोई गल्त काम ना करे
फिरोजपुर, मनीश बावा
शनिवार दोपहर को भारतीय किसान यूनियन सिद्धपूरा के धरने में हिस्सा लेने के लिए नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा पहुंचे और उन्होनें पिछलें महीने पुलिस कर्मी पर हुए हमले व उनकी गाड़ी रोकने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होनें पुलिस कर्मचारियों को कहा कि कांग्रेसियों के कहने पर कोई भी गल्त काम ना करे और इनके गल्त कार्यो में किसी तरह का सहयोग ना दे। उन्होनें कहा कि एक माह से ज्यादा समय हो गया है कि दो बुजुर्ग महिलाएं अपनी जमीन से कब्जा छुड़वाने की मांग को लेकर धरने पर बैठी है और पुलिस व प्रशासन कुछ भी नहीं कर रहा है। जहां तक कि उनकी सुध तक नहीं ली गई है जोकि शर्म की बात है। उन्होनें पंजाब सरकार के खिलाफ खूब गुस्सा निकाला और कहा कि अपने 14 महीने के शासनकाल में कैप्टन सरकार ने अकालियों को भी पीछे छोड़ दिया है।
सुखपाल सिंह खैहरा ने बुजुर्ग महिलाओं से भी बातचीत की और उन्हें धरने से उठने की बात कहीं। धरने में पहुंचे सुपरीटेंडैंट ऑफ पुलिस अमरजीत सिंह ने आश्वासन दिलवाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।