क्रांतिकारियों के गुप्त ठिकाने को धरोहर बनाने हेतू दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
फिरोजपुर : 28-3-2018:
तूड़ी बाजार स्थित क्रांतिकारियों के गुप्त ठिकाने को धरोहर बनाने के अलावा उसमें अजायबघर व लाईब्रेरी बनाने की मांग को लेकर पंजाब स्टूडैंट यूनियन द्वारा मंगलवार को राज्य भर में डिप्टी कमिशनर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जोनल अध्यक्ष गुरविन्द्र ङ्क्षसह, नोनिहाल सिंह ने कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है और शहीदो के सम्मान के प्रति सरकार का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। उन्होनें कहा कि सरनकार को चाहिए कि जल्द से जल्द उक्त ईमारत की संभाल हेतू आगे आएं ताकि शहीदो की सोच को जिंदा रखा जा सके।
उन्होनें कहा कि लड़कियों व अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हेतू नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान होना चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष राजिन्द्र सिंह व नरिन्द्र सिंह ने कहा कि 2.50 लाख से कम आमदनी वाले जरनल वर्ग के विद्यार्थियों को भी फ्री शिक्षा मुहैया करवानी चाहिए। इस दौरान यूनियन द्वारा सहायक कमिशनर को भी ज्ञापन सौंपा गया।