Ferozepur News

कैबिनेट मंत्री राणा सोढ़ी ने टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए नई लैब्स खोलने का दिया सुझाव

वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी

कैबिनेट मंत्री राणा सोढ़ी ने टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए नई लैब्स खोलने का दिया सुझाव
वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी
कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों व मंडियों में खरीद प्रक्रिया का जायजा भी लिया

कैबिनेट मंत्री राणा सोढ़ी ने टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए नई लैब्स खोलने का दिया सुझावफिरोजपुर, 2 मई, 2020:
पंजाब के खेल व युवक सेवाओं के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कोरोना वायरस को लेकर मौजूदा टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए राज्य में पांच-छह नई लैब्स खोलने का सुझाव रखा है। राणा सोढ़ी शनिवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शामिल हुए और अपने विचार रखे। उन्होंने कैबिनेट मीटिंग फिरोजपुर व आसपास के कई जिलों की स्थिति पेश की, साथ ही कहा कि टेस्टिंग क्षमता बढ़ाए जाने की जरूरत है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नई लैब्स खोलने से कोरोना वायरस को लेकर हो रहे टेस्ट कई गुणा बढ़ जाएंगे, जिससे बड़ी तादाद में आबादी को टेस्टिंग मुहिम चलाकर कवर किया जा सकता है।
कैबिनेट मंत्री ने बैठक के बाद फिरोजपुर जिले में कोरोना वायरस को लेकर चल रही लड़ाई में हो रहे कार्यों का रिव्यू भी किया, जिसमें जिला प्रशासन व सेहत विभाग के संबंधित अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने प्रशासन की तरफ से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के बाद अपनी तसल्ली जताई और कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से इस महामारी को फैलने से रोकने और बचाव के लिए सभी उपयुक्त कदम उठाए गए हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से कई बड़े कदम उठाए गए हैं, जिसके तहत दूसरे राज्यों में फंसे पंजाब के लोगों को वापस घर लाना भी एक बड़ा निर्णय था। इसी तरह इन सभी लोगों को क्वारनटाईन सेंटर्स में रखना, इनकी सैंपलिंग करवाना और सभी सुविधाएं मुहैया करवाना इस बीमारी को आगे फैलने से रोकने की दिशा में कारगर साबित हुआ है। इसके अलावा उन्होंने गेहूं खरीद कार्यों का जायजा लिया और समीक्षा की। खेल मंत्री ने बताया कि जिले में गेहूं खरीद के कार्य तसल्लीबख्श हैं और 72 घंटे के प्रोटोक़ॉल का पालन करते हुए किसानों की फसल की खरीद और लिफ्टिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जा रही, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए कई तरह के कार्य किए गए हैं। एसडीएम श्री अमित गुप्ता, डीएफएससी श्री पिंदर सिंह, सिविल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह, ओएसडी श्री अशोक बहल मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button